Ticker

6/recent/ticker-posts

बार ऐसोसिएशन एवं व्यापारिक महासंघ शहर विकास हेतु करेंग कार्य : मोहन सिंह राठौड़


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर जिला बार ऐसोसिएशन और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के व्यापारी एक साथ मिलकर अजमेर शहर के विकास के लिए एकजुटता से प्रयास करके अजमेर के विकास के कार्य करेंगे। उपरोक्त विचार बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने गंज स्थित होटल रीगल् में व्यापारियो के साथ आयोजित संयुक्त बैठक में व्यक्त किये। मोहन सिंह ने कहा कि जिला बार ऐसोसिएशन की ओर से अजमेर के पेयजल की समस्या,अजमेर को स्मार्ट बनाने के लिए प्रयास, रोड बनवाने के प्रयास, ऐलिवेटेड रोड के शीध्र पूरा करवाने का कार्य, जनहित के लिए मामलो केा बार ऐसोसिएशन के माध्यम से उठाने, आर्थिक रूप से अत्यनत कमजोर व्यक्तियो की विधिक सहायता में सहयोग करने के कार्य बार ऐसोसिएशन द्वारा किये जायेंगे।

महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, अशोक दुल्हानी मामा, देवकिशन आडवानी, ओम प्रकाश टांक, राजेन्द्र मूरजानी, श्रीचन्द रामानी और कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी ने ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्र पूरा करवाने की बात कही।जोधा टेकचन्दानी ने टाटा पावर की मनमर्जी और आये दिन रखरखाव के नाम पर विद्युत कटौती,करने,टोलफ्री नम्बर बन्द होने, विद्युत दरों को बार बार बढ़ाने की बात कही, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, दिनेश यादव ने कोर्ट के नव निर्माणाधीन भवन में आधुनिक सुविधाओं की मांग की। 

कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने करते हुए बार ऐसोसिएशन से जनहित के मददो पर जन हित याचिका लगाकर शहर के विकास की बात कही। इस अवसर पर महासंघ की ओर से बा ऐसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह, उपाध्यक्ष आनन्द सागर, अनिल कुमार शर्मा, सचिव संजय कुमार गुर्जर, सह सचिव अनिल कुमार गहलोत, लाईब्रेबियन आकाश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष अजीत कुमार पहाड़िया, कार्यकारिणी सदस्य मयंक यादव, सुमन साहू, बीना सुकरिया, संदीप शर्मा, फययाज खान, रोशन लाल मित्तल, प्रमोद कुमार राणा, गोपाल नोगिया, तेजेन्द्र सिंह, भवानी सिंह मीणा का शॅाल पहनाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान, माल्यार्पण कर, डायरी प्रदान कर,लेखनी प्रदा कर महासंघ के श्रीचन्द रामानी,अशोक दुल्हानी मामा, बदरुद्दीन कुरेशी, पार्षद अशोक मुदगल, ओम प्रकाश टांक, रमेश लालवानी, चितलेश बंसल, नीरज नन्दा, श्रीचन्द रामानी, पुखराज जंगम, भागचन्द दौलतानी, मानमल गोयल, देवेन्द्र जादम, सुरेश तम्बोली, किशन सिंह राव, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा आदि ने अभिनन्दन किया।कार्यक्रम का संचालन रमेश लालवानी ने किया और आभार महेन्द्र बंसल ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ