Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : बाबा हरनामदास का तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव शुरू


अजमेर (AJMER MUSKAN)
।  देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन वेदान्त आश्रम दरबार के संस्थापक ब्रम्हलीन बाबा हरनामदास का 62वां तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव  कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर रविवार को अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के सन्त स्वामी देवेन्द्रानन्द सागर महाराज ने अपने सत्संग प्रवचनो में कहा कि जिस प्रकार हकीम मानव के रोग का उपचार करता हे ठीक इसी प्रकार सन्त महात्मा मानव को उसके अन्तर्गत आत्मा से मिलाने का मार्ग बताते है। मानव शरीर में ही परमात्मा का वास होता है उसे मिलाने का मार्ग सन्त महात्मा अपने जीवन काल में करते है।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव एवं आश्रम के उपाध्यक्ष रमेश लालवानी ने सन्त बाबा हरनामदास के जीवन के बारे में बताया कि बाबा हरनामदास ने आजीवन जीवो को कल्याण का मार्ग बताया और स्वंय सादगी से अपना जीवन यापन किया। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातःकाल गुरू ग्रंथ साहिब, सुखमणी साहिब एवं श्रीमद भागवद्वगीता के अखण्ड पाठ से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर लाजवन्ती जयसिंधानी, ज्योति मोरवानी, मेवाराम मंधनानी, रमेश लालवानी ने भी अपने विचार प्रकट किये।आश्रम के प्रवक्ता कन्हैयालाल गंगवानी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार 15 मार्च को प्रातःकाल 9.00 बजे से सामूहिक यज्ञोपवीत जनेउ संस्कार का आयोजन किया जायेगा।साध्वी सन्त माता गीता ज्योति के भी सत्संग प्रवचन भी होंगे और बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन्न 16 मार्च मंगलवार को दोपहर में गुरूग्रंथ साहिब के पाठ में भोग, पल्लव प्रार्थना एवं आम भण्डारे-लंगर के साथ किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ