Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा से ही होता है सर्वांगीण विकास : महंत आत्मदास


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सिन्धी शिक्षा विकास समिति के तत्वावधान में जीवन में शिक्षा का महत्व विषय पर आदर्श विद्यालय न्यू मैजेस्टिक सिनेमा के पास आयोजित वैचारिक गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में संत निर्मल धाम झूला मौहल्ला के महंत स्वामी आत्म दास उदासी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा से ही मानव जीवन का सर्वांगीण विकास होता है। समाज सेवी गोविन्दराम खटवानी ने बताया कि आज के समय में महिलाऐ भी पुरूषो को बराबरी करते हुए शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रो में भी आगे आ रही है।समिति के सचिव एवं पार्षद रमेश चेलानी ने बताया कि छात्रो को शिखा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समिति की ओर से सहायता प्रदान की जायेगी। मनोहर मोटवानी और भगवान वरलानी ने उपस्थित छात्र छा़त्राओ और उनके अभिभावको को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक मेहनत करके प्रतियोगिता में आगे बढ़ने की सीख दी।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने कहा कि जीवन में बीता हुआ समय वापिस आता नहीं तथा सीखा काम और शिक्षा कभी व्यर्थ जाता नही।इसलिए आधुनिक युग में हम सबको चाहिये कि शिखा से वंचितो को शिक्षा के लिए प्रेरित करें। समिति के कोषाध्यक्ष अशोक मंगलानी ने बताया कि  इस अवसर पर समाज सेवी स्वर्गीय नारायणदास हरवानी की स्मृति में स्काॅलर शिप का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में गोविन्दराम खटवानी, टेउंमल धर्मवानी, भगवान वरलानी, महेश वीजरानी, डॉ.आत्मप्रकाश उदासी, मनोहर मोटवानी, रमेश लालवानी, प्रकाश मंशानी, नरेन्द्र बसरानी, गोविन्दराम जैनानी तथा अन्य ने विचार व्यक्त किये धन्यवाद धनश्याम भगत ने व्यक्त किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ