सर्वधर्म प्रतिनिधियों ने की प्रार्थना
अजमेर (AJMER MUSKAN) । गुरू नानक देव ने विश्व में में मानवता की शिक्षा देकर जीवो को आत्म कल्याण का मार्ग बताया और उनका यह संदेश पूरे विश्व के लिए था, गुरूनानक देव ने किसी जाति विशेष के लिए यह संदेश नही दिया उपरोक्त विचार रागी जत्थे के सरदार महेन्द्र सिंह ने आशा गंज स्थित गुरूद्वारे में सर्वधर्म प्रतिनिधियो द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में कही। आर्य समाज के विद्वान पंडित एवं कवि जागेश्वर निर्मल ने कहा कि किसी भी धर्म जाति के सिद्धांतों का अध्ययन करने से पता चलता है कि समस्त संत महात्मा भाईचारे का ओर मानवता का पैगाम देते है।
जन सेवा समिति अजमेर की महिला विंग की शहनाज खान ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का संदेश भाईचारे का ही होने की बात कही। हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा ने कोरोना के संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना करवाई। अजमेर जिला कैटरिंग ऐसोसिएशन के महासचिव अशोक बुन्देल ने कौमी एकता बनाये रखने में हमें सबको अपनी अपन भूमिका अदा करते हुए सहयोग करने की बात कही। सतगुरू बाजार खारीकुई के अध्यक्ष सरदार गोपाल सिंह लबाना ने गुरू ग्रंथ साहिब में समस्त संतों महात्माओ की शिक्षाओं को सम्मलित किये जाने की जानकारी दी और बताया कि हमको सब जीवो को आदर की भावना से देखना चाहिये।
कार्यक्रम संयोजक एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि सर्वधर्म प्रतिनिधियो ने गुरूद्वारे से कोरोना की समाप्ति, कौमी एकता कायम रहने और साम्प्रदायकि सदभाव व भाईचारा कायम रहने की प्रार्थना की। इस अवसर पर सरदार बलबीर सिंह, रमेश लालवानी, रामचन्द वीजरानी, सरदार तीर्थ सिंह लबाणा, सागर मीणा, सरदार गोविन्द सिंह लबाना, अनवर हुसैन घोसी, किशोर विधानी, उषा देवी जैन सहित अन्य सर्वधर्म प्रार्थना में सम्मलित हुए।
0 टिप्पणियाँ