Ticker

6/recent/ticker-posts

एलिवेटेड रोड बनने की कछुआ चाल पर अजमेर व्यापार महासंघ ने जताया रोष, दिया ज्ञापन

शहर के विभिन्न थानों की समस्याओं को श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने एसपी को बताया 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में शुक्रवार को अजमेर के पुलिस अध्यीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा और जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन देकर अजमेर के ऐलिवेटेड रोड के निर्माण की गति कछुआ चाल से विभिन्न बाजारो के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को हो रही परेशानी पर रोष व्यक्त किया गया।

महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी उपाध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, मानमल गोयल, ओम प्रकाश टांक, कोषाध्यक्ष देवकिशन आडवानी, उपाध्यक्ष भीष्म टेकचन्दानी, जोधा टेकचन्दानी, उपाध्यक्ष सागर मीणा, महासचिव रमेश लालवानी, लोकेश मिश्रा आदि ने जिलाधीश अजमेर एवं पुलिस अधीक्षक को ऐलिवेटेड रोड का कार्य तीव्र गति से और कर्मचारी बढ़ाकर रात्रि में भी कार्य को करवाने की मांग की। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधी मण्डल ने पुलिस अधीक्षक को विभिन्न थाना क्षेत्रो में नो पार्किंग में ब्यावर रोड पर  बड़ी-बड़ी वीडियो कोच बसो के खड़े होने से, खाईलैण्ड,रामगंज, स्टेशन रोड, अलवर गेट सहित अन्य ठेको के बाहर वाहनो को बहुत अधिक समय तक खड़ा होना यातायात को बाधित करने की बात बताई। जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित को ज्ञापन में बताया गया कि ऐलिवेटेड रोड के निर्माण से दुकानो में 2018 से धूल मिटटी आना, यातायात जाम होना, सड़कों पर बड़े-बड़े गडडे होना, निमार्ण कार्य स्थल के बाजारो में निर्माण सामग्री से दुकानो पर ग्राहको को आने में असुविधा से व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ना आदि समस्याओ को बताया। महासंघ ने जिलाधीश प्रकाश राजपुरोहित से ऐलिवेटेड रोड निर्माण का कार्य निर्धारित तिथि 30 जून 2021 से पूर्व शीध्रता से करवाये जाने की मांग की। 

पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा का किया अभिनंदन

पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा का अभिनंदन करते अजमेर व्यापार महासंघ
 पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा का अभिनंदन करते अजमेर व्यापार महासंघ

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुराने गंभीर प्रकार के अपराध करने वाले ईनामी अपराधियों की निरन्तर धरपकड़ करने के कारण उनका माल्यार्पण कर, शाॅल पहनाकर, स्मृति चिन्ह फोटो फ्रेम और साहित्य प्रदान कर हौंसला अफजाई करने हेतु अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, उत्तार घसेटी के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश टांक, चन्द्रवरदाई नगर के अध्यक्ष सागर मीणा, स्टेशन रोड के उपाध्यक्ष देवकिशन आडवानी, मार्टिन्डल ब्रिज के उपाध्यक्ष भीष्म टेकचन्दानी, गंज के अध्यक्ष मानमल गोयल, आगरा गेट के संरक्षक भागचन्द दौलतानी, दरगाह बाजार के जोधा टेकचन्दानी, परबतपुरा बाईपास व्यापारिक ऐसोसिएशन के सलाहकार लोकेश मिश्रा उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ