Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : सड़क सुरक्षा के संबन्ध में नुक्कड़ नाटक आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय, अजमेर के महाराणा प्रताप सभागार में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाईयों तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों की जानकारी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदान की गई। इसमें स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. प्रतिभा यादव ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यातायात उप-अधीक्षक पार्थ शर्मा थे।

विशिष्ट अतिथि पार्थ शर्मा ने कहा कि व्यक्ति की एक क्षण की लापरवाही किसी के जीवन और उसके परिवार के आजीवन कष्ट का कारण बन जाती है। प्राचार्य डॉ. प्रतिभा यादव ने अपने उद्बोधन में जीवन के अनुभव और संस्मरणों से विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की। स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षा प्रदान करें। साथ ही यातायात पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमों तथा सावधानियों के बारे में प्रतिकात्मक रूप से अवगत कराया गया। नेवल विंग की केडेट्स ने भाषण के माध्यम से तथा स्वयं सेविका यशस्वी ने पीपीटी के द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ