Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 5 यां 5 से अधिक संक्रमित रोगी पाये जाने पर क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया जाएगा घोषित

इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित
 जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी के संबंध में सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिले में इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए है। नगर निगम के वार्ड संख्या एक से 20 के लिए नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव, वार्ड संख्या 21 से 40 के लिए लोक सेवाए एवं समन्वय विभाग की सहायक निदेशक देविका तोमर, वार्ड संख्या 41 से 60 के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट अवधेश मीणा तथा वार्ड संख्या 61 से 80 के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्रीमती सुनीता यादव इंसीडेन्ट कमाण्डर होंगे। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट इंसीडेन्ट कमाण्डर नियुक्त किए गए है।

उन्होंने बताया कि इंसीडेन्ट कमाण्डर क्षेत्र में 5 या 5 से अधिक कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर क्षेत्र का चिन्हीकरण करके माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करेंगे। कोरोना पीड़तों की कोन्टेक्ट ट्रेसिंग कर आरटीपीसीआर टेस्ट सुनिश्चित करेंगे। इस क्षेत्र में आवाजाही को भी प्रतिबंधित किया जाएगा। इंसीडेन्ट कमाण्डर द्वारा गाईडलाईन की पालना करवाने तथा जन जागरण अभियान चलाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ