Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : अजमेर मंडल लगातार 4 माह से टॉप पर कायम

अजमेर मंडल ने एक बार फिर सम्पूर्ण रेलवे के केपीआई इंडेक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के कुशल नेतृत्व में अजमेर मंडल ने रेलवे बोर्ड द्वारा जारी “की परफॉर्मेंस इंडेक्स” (के. पी. आई.) में संपूर्ण रेलवे में गत माह से भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त किया है| “के पी आई" रेंकिंग के अंतर्गत समय पालन, आधारभूत ढांचा का विकास, सुरक्षा कार्य तथा व्यापार व वित्तीय परफॉर्मेंस सहित विभिन्न बिंदु शामिल होते हैं l  इन सभी बिंदुओं पर खरा उतरते हुए अजमेर मंडल ने के.पी.आई. इंडेक्स में सम्पूर्ण रेलवे के 68 मंडलो में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। फरवरी 2021 की जारी ताजा "के पी आई" रैंकिंग के अनुसार अजमेर मंडल ने कुल 85 अंक में से 81.5 अंक अर्थात 95.8 प्रतिशत अंक अर्जित किए जो कि जनवरी माह के 85 अंक में से 81.3 अंक से अधिक हैं। 

अजमेर मंडल ने संरक्षा कार्यों में 15 में से 14.9 अंक अर्थार्त 99.3 % अंक प्राप्त किये | व्यापार व वित्तीय परफॉर्मेंस  में 20 में से 18.5 अर्थात 92.5% अंक प्राप्त किये।  गतिशीलता, प्रवाह क्षमता और  क्षमता प्रयोग में 20 में से 20 अंक अर्थात 100 % अंक प्राप्त किये। आईसीएमएस से असेट्स रिलायबिलिटी की मद में 15 में से 13.6 अंक अर्थात 90.3 % और समयपालन में 15 में से 14.5 अंक अर्थात  96.7 % अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रकार सभी मदों में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये | "के पी आई” रैंकिंग रेलवे बोर्ड द्वारा जारी रेंकिंग होती है जिसमे देश के सभी मंडलों को विभिन्न मदों जैसे संरक्षा, व्यापार व वित्तीय परफॉर्मेंस, गतिशीलता, प्रवाह क्षमता और  क्षमता प्रयोग तथा समयपालन आदि के लिए  निर्धारित  लक्ष्यों और उपलब्धिओं के अनुपात के आधार पर अंक दिए जाते है  मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को "के पी आई” रैंकिंग में लगातार शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी है। 

उल्लेखनीय है की महाप्रबंधक आनंद प्रकाश के शानदार मार्गदर्शन में जनवरी माह की भांति फरवरी 2021 की जारी ताजा "के पी आई" रैंकिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों ने टॉप 10 में जगह बनायी है । अजमेर मंडल ने जहाँ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जोधपुर मंडल ने दूसरा, बीकानेर मंडल ने 5वां तथा जयपुर मंडल ने 9वां स्थान प्राप्त किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ