Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना टीकाकरण का तृतीय चरण आरंभ, 40 केन्द्रों पर हुआ टीकाकरण


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में कोरोना टीकाकरण के तृतीय चरण का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। इसमें वरिष्ठ नागरिकों का 40 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान का तृतीय चरण सोमवार एक मार्च को आरम्भ हुआ। इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। आयु की गणना एक जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी। इस अभियान में 45 से 59 वर्ष की आयुवर्ग के 20 प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। इस प्रकार के व्यक्ति को राजस्थान मेडिकल काउन्सिल से मान्यता प्राप्त चिकित्सक द्वारा गंभीर बीमारी से पीड़ित होने का प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा।


जिला कलेक्टर की अपील, कोरोना टीकाकरण है सुरक्षित

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि भारत में विकसित कोरोना का टीका पूरी तरह से निरापद एवं सुरक्षित है। टीके के किसी प्रकार के साइड इफेक्ट सामने नहीं है। यह टीका सभी उम्र के व्यक्तियों पर बराबर रूप से प्रभावी है। इसे हृदय, डायबिटीज, लीवर, रक्तचाप, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति भी लगवा सकता है। टीके की दूसरी खुराक 28 दिन बाद लगाई जाएगी। टीके की दोनों खुराक लगने से व्यक्ति भविष्य में कोरोना के दुष्प्रभाव से बच सकेगा। पूर्व के दो चरणों में द्वितीय खुराक से वंचित रहने वाले हैल्थ वकर्स एवं फ्रंटलाईन वकर्स को भी दूसरी खुराक समय पर ले लेनी चाहिए। इससे उनमें कोरोना के प्रति पूर्ण रोग प्रतिरोधकता पैदा हो पाएगी।

मंगलवार से 70 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण

उन्होंने बताया कि तृतीय चरण के प्रथम दिन जिले में 40 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। इनमें 38 राजकीय तथा 2 निजी चिकित्सालय है। मंगलवार से टीकाकरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर 70 की जाएगी। जेएलएन चिकित्सालय में 4 (यूरोलोजी वार्ड, मेडिकल कॉलेज), राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय एवं जनाना चिकित्सालय में 2-2 तथा रेलवे चिकित्सालय में एक टीकाकरण केन्द्र कार्यरत रहेंगे। इसी प्रकार शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटडा, गढ़ी मालियान, वैशाली नगर, जे.पी. नगर, श्रीनगर रोड एवं रामनगर तथा पुलिस लाईन डिस्पेंसरी में भी निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार निजी चिकित्सा संस्थान मित्तल हॉस्पीटल, क्षेत्रपाल हॉस्पीटल, सेन्ट फ्रांसिस हॉस्पीटल अजमेर तथा आनन्द मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पीटल ब्यावर में भी निर्धारित शुल्क 250 रूपये में टीकाकरण करवाया जा सकता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी टीकाकरण के लिए केन्द्र स्थापित

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में कोरोना टीकाकरण केन्द्र कार्यरत रहेंगे। ब्लॉक अरांई में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंराई, सरवर, बोराडा, फतेहगढ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिरोता तथा ब्लॉक भिनाय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिनाय, बांदनवाडा एवं टांटोटी तथा शहरी क्षेत्र ब्यावर में राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर (2 केन्द्र), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुरिया दोयन एवं गढी थोरियान तथा ब्लॉक जवाजा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशनपुरा, राजियावास, कोटरा तथा ब्लॉक केकड़ी में जिला चिकित्सालय केकड़ी (2 केन्द्र), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कादेडा, सावर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बघेरा तथा ब्लॉक किशनगढ में यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ़ (2 केन्द्र), शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कृष्णापुरी, बजरंग कॉलोनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूपनगढ, हरमाडा, भदूण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करकेडी, कुचील, सुरसुरा में निःशुल्क टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक मसूदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसूदा, बिजयनगर, रामगढ़ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खरवा, जामोला, जालिया तथा ब्लॉक पीसांगन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीसांगन, पुष्कर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सराधना, बाघसूरी तथा ब्लॉक श्रीनगर में राजकीय चिकित्सालय नसीराबाद (2 केन्द्र), सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्रीनगर, गगवाना एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिहारी, नरवर, गुढा में भी निःशुल्क टीकाकरण होगा।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत जिले के 13 चिकित्सालयों का पंजीकरण जिला पंजीकरण कमेटी द्वारा किया जा रहा है। इस कमेटी में उपखण्ड अधिकारी श्री अवधेश मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, अतिरिक्त मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराडिया तथा डीपीएम श्री एस.के. सिंह की कमेटी के द्वारा पंजीकरण होने के पश्चात् इन चिकित्सालयों में भी टीकाकरण की सुविधा आरम्भ करने के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु अथवा कोविन एप सॉफ्टवेयर पर करवाए जा सकते हैं। एक मोबाईल नम्बर पर अधिकतम 4 व्यक्तियों के पंजीकरण की अनुमति है। इसके साथ-साथ टीके लगाने के लिए आने वाले पात्र व्यक्तियों का मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करके टीके लगाए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी की जानकारी मौके पर उपलब्ध करानी होगी। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाने वालों के लिए द्वितीय खुराक की तिथि एवं समय सॉफ्टवेयर द्वारा स्वतः निर्धारित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित पात्रता वाले व्यक्ति अपना टीकाकरण निजी अथवा राजकीय टीकाकरण केन्द्र में अपनी सुविधा के अनुसार करवा सकते हैं। राजकीय टीकाकरण केन्द्र पर निःशुल्क टीके लगाए जाएंगे। निजी टीकाकरण केन्द्र पर 250 का शुल्क निर्धारित किया गया है। टीकाकरण के समय व्यक्ति को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड अथवा फोटोयुक्त पहचान पत्र से अपनी पहचान सत्यापित करानी होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ