Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : घर-घर बंधवाएंगे परिंडे और चुग्गा पात्र, आमजन के लिए शीतल जल की व्यवस्था


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
वैशाली नगर के सेक्टर 3 में हर घर के बाहर पक्षियों के लिए परिंडे तथा चुग्गा पात्र लगवाए जाएंगे । इसके लिए सभी मकान मालिकों से आग्रह किया गया। परिंडे वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद रमेश सोनी ने कहा कि ग्रीष्मकालीन मौसम की दस्तक हो गई है ऐसे में पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करना मानवीय धर्म है ।  इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वह अपने घर और सार्वजनिक स्थानों पर पक्षियों के लिए अपनी ओर से चुग्गा पात्र और परिंडे की व्यवस्था करने में सहयोग करें । 

विकास समिति के अध्यक्ष गजेंद्र पंचोली के अनुसार पेयजल की सेवा भी एक अच्छा कार्य है इसी को ध्यान में रखते हुए सेक्टर 3 के गार्डन में दिवंगत प्रेमलता गर्ग की समृति मैं उनके परिजन की ओर से वाटर कूलर लगाया गया है ताकि गार्डन में आने वाले लोगों को पेयजल सुलभ हो सके ।  इतना ही नहीं वाटर कूलर का एक नल सड़क मार्ग की ओर भी किया गया है ताकि आमजन भी शीतल एवम शुद्ध पेय जल का उपयोग कर सकें । परिंडे संतोष पंचोली की ओर से वितरित किये गए ।  यह वाटर कूलर दिवंगत प्रेमलता के पति कृष्ण गोपाल गर्ग पुत्र कपिल गर्ग और पुत्रवधू आशा गर्ग की ओर से भेंट किया गया है । इस अवसर पर शहीद भगतसिंह उद्यान विकास समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी, राजकुमार ललवानी, मोहन गुप्ता, राजेश जादम, राज कुमार दोसाया, गजेंद्र पंचोली, मुकेश माथुर, कपिल गर्ग, गिरीश मोहन वर्मा, संतोष पंचोली, आशा गर्ग सहित अन्य मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ