Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : चिड़िया को बचाने व सरंक्षण के लिए किया जागरूक


विश्व गौरैया दिवस पर कार्यक्रम


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि इस प्रजाति को बचाने एवम उनके संरक्षण के लिए आमजन को जागरूक किया गया । साथ ही इनको घरों में घोंसले बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की अपील की । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि क्रिस्चियन गंज स्थित राजकीय माध्यमिक बालिका विद्यालय में  हमारे पर्यावरण में पक्षियों का महत्व, चिड़ियाओं के सरंक्षण आदि विषयों पर चित्रकला एवम निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । प्रथम द्वितीय, तृतीय एवम सांत्वना पुरस्कार देकर विजेताओ को लायन हनुमान दयाल बंसल द्वारा पुरस्कृत किया गया । 

कार्यक्रम संयोजक लायन आभा गांधी ने बताया कि वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में चिड़ियाओं के पीने के पानी के लिए परिण्डे एवम चुग्गापात्र अशोक जैन की ओर से वितरित किये गए । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि चिड़ियाओं की चहचाहाहट से मन को बहुत सकून मिलता है । प्रकृति की सुंदरता में इनका बहुत योगदान है । इस अवसर पर लायन उषा बंसल, प्रमोद मेहता, लायन आभा गांधी, मीनाक्षी शर्मा सहित अन्य मौजूद थे । शाला प्राचार्य रेखा शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

ये रहे विजेता - निबंध प्रतियोगिता में प्रथम- रजनी भाट, द्वितीय- प्रिया नोगिया, तृतीय- अनिता नोगिया, सांत्वना - महिमा पंवार

चित्रकला प्रतियोगिता - प्रथम - रश्मि नेंनवानी, द्वितीय- प्रिया दीपा, तृतीय- अजनीरा, सांत्वना - टीना प्रजापति

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ