Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : होली दहन, धुलंडी, चेटीचंड, रामनवमी और महावीर जयंती पर्व पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित
 जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिले में मार्च एवं अप्रैल माह में मनाए जाने वाले पर्वों के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने क निर्देश जारी किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में आगामी 28 मार्च को होली का दहन, 29 मार्च को धुलंडी, 13 अप्रैल को चेटीचंड, 21 अप्रैल को रामनवमी तथा 25 को महावीर जयंती का पर्व मनाया जाएगा। इन अवसरों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है। इनके द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में गणमान्य नागरिकों, राजनैतिक तथा सामाजिक व्यक्तियों एवं विभिन्न सम्प्रदायों के प्रतिनिधियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर समुचित व्यवस्था की जाएगी। क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इन पर्वों पर कोविड-19 की पालना भी सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ