Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना तथा गुडटच-बेडटच जागरूकता रैली आयोजित

जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री फाउण्डेशन तथा इनाया फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को कोरोना तथा गुडटच-बेडटच जागरूकता रैली का आयोजन महावीर सर्किल से दिल्ली गेट तक किया गया। इसे जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने बताया कि कोरोना तथा गुडटच-बेडटच जागरूकता रैली आयोजित की गई। यह रैली महावीर सर्किल फव्वारा चौराहा से आरम्भ हुई। इसका समापन देहली गेट पर हुआ। श्री फाउण्डेशन तथा इनाया फाउण्डेशन द्वारा गुडटच-बेडटच के बारे में जागरूक किया गया। समझ स्पर्श की चुप्पी तोडो अभियान के बारे में जानकारी दी गई।

उन्हाेंने बताया कि अच्छे और बूरे स्पर्श के संबंध में समझाया गया। अभिभावकों एवं अध्यापकों को बच्चों में यह समझ विकसित करने के लिए प्रयास करने चाहिए। बच्चों में एक बार स्पर्श के संबंध में समझ विकसित हो जाने पर वे अपने हक की लड़ाई लड़ सकेंगे। साथ ही वे शोषण से भी बच पाएंगे। सरकार ने पोक्सो एक्ट के माध्यम से बच्चों का शोषण करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के प्रावधान तय किए है। इस एक्ट के बारे में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी जानकारी होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि रैली के माध्यम से आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। नगर निगम के सहयोग से मास्क वितरण भी किया गया। कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए रैली में उन्हें विशेष स्थान प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक हेमन्त स्वरूप माथुर ने भी जानकारी दी। राजस्थान महिला कल्याण मंडल की क्षमा कौशिक ने भारत के संविधान द्वारा बच्चों को प्रदान किए गए अधिकारों से अवगत कराया। रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मण्डी, पलटन बाजार, चांद बावड़ी, शीशाखान, नया घर, गुलाबबाड़ी तथा ओसवाल स्कूल का सहयोग रहा।

इनाया फाउण्डेशन की नीतिशा शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चाईल्ड हैल्प लाईन नम्बर 1098 जारी किया गया है। बच्चों के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाएं इस नम्बर पर फोन करने वाले बच्चों को बचाने के लिए प्रयासरत रहती है। बच्चों के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना कानून अपराध है। इस संबंध में भी सभी उम्र के बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी आलौक जैन, जिला शिक्षा अधिकारी अंजना शुभम, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी, पूर्वांचल चेतना समिति के सौरभ यादव सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ