Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम का महाअभियान : बकाया विद्युत बिल वाले उपभोक्ताओं से रिकवरी तेज

साढ़े पांच हजार फीडर इंचार्ज करेंगे 1110 करोड़ रुपयों की रिकवरी

उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा कराएं - भाटी

अजमेर डिस्कॉम

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में बकाया राजस्व वसूली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। निगम बकाया विद्युत बिल वाले उपभोक्ताओं से करीब 1110 करोड़ रुपयों की वसूली के लिए 6 लाख 88 हजार 392 उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर रहा है। इसके लिए साढ़े पांच हजार से ज्यादा फीडर इंचाजोर्ं व अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय पर जमा करवाएं।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 5 लाख 36 हजार 58 उपभोक्ता ऎसे है जिन पर 5 हजार से 20 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है, इन उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 408 करोड़ 14 लाख 44 हजार 9 रुपयों का बकाया है। इसी तरह एक लाख 10 हजार 292 उपभोक्ता ऎसे है जिन पर 20 से 50 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है, ऎसे उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 256 करोड़ 73 लाख 62 हजार 288 रुपयों का बकाया है। इसी प्रकार 25 हजार 474 ऎसे उपभोक्ता है जिन पर 50 हजार से एक लाख रुपयों के विद्युत बिल बकाया है, ऎसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 136 करोड़ 49 लाख 7 हजार 164 रुपयों का बकाया है। निगम के 16 हजार 568 ऎसे उपभोक्ता है जिन पर एक लाख रुपयों से अधिक का बकाया है, ऎसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 308 करोड़ 74 लाख 92 हजार 117 रुपयों का बकाया है।

भाटी ने बताया कि पांच हजार से अधिक बकाया वालें उपभोक्ताओं में अजमेर जिला वृत्त से 08 हजार 36 उपभोक्ताओं पर 18 करोड़ 47 लाख 9 हजार 102 रूपयें, भीलवाड़ा वृत्त से 31 हजार 650 उपभोक्ताओं पर 47 करोड़ 6 लाख 80 हजार 433 रुपये, नागौर वृत्त से एक लाख 59 हजार 640 उपभोक्ताओं पर 394 करोड़ 46 लाख 52 हजार 298 रूपयें, अजमेर शहर वृत्त से 6 हजार 802 उपभोक्ताओं पर 8 करोड़ 94 लाख 84 हजार 716, सीकर वृत्त से 51 हजार 224 उपभोक्ताओं से 93 करोड़ 5 लाख 44 हजार 716 रुपये, झुंझुनूं वृत्त से 54 हजार 786 उपभोक्ताओं पर 115 करोड़ 90 लाख 80 हजार 992, उदयपुर वृत्त से 94 हजार 390 उपभोक्ताओं पर 99 करोड़ 32 लाख 28 हजार 737 रुपये, राजसमंद वृत्त से 15 हजार 488 उपभोक्ताओं पर 16 करोड़ 30 लाख 9 हजार 522 रुपये, बांसवाड़ा वृत्त से 88 हजार 796 उपभोक्ताओं पर 90 करोड़ 4 लाख 81 हजार 387 रुपये, चित्तौड़गढ़ वृत्त से 90 हजार 58 उपभोक्ताओं पर 147 करोड़ 69 लाख 8 हजार 478 रुपये, डूंगरपुर वृत्त से 22 हजार 650 उपभोक्ताओं पर 18 करोड़ 55 लाख 35 हजार 289 रुपये एवं प्रतापगढ़ वृत्त से 64 हजार 872 उपभोक्ताओं पर 60 करोड़ 28 लाख 89 हजार 906 रुपये बकाया है।

भाटी ने सभी फीडर इंचाजोर्ं एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उपभोक्ताओं से आपसी समझाइश कर बकाया राशि की वसूली करे। भाटी ने उपभोक्ताओं से भी अपील की कि वे अपना बिल समय पर जमा कराए ताकि उनके विद्युत कनेक्शन काटने की नौबत ही न आएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ