Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ने की दरगाह जियारत


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद ने शनिवार को अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगार पर जियारत की।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष आतिफ रशीद शनिवार 20 मार्च को किशनगढ एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह गए। उन्होंने दरगाह में जियारत की एवं चादर के साथ अकीदत के फूल चढाए। देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआ माँगी। उन्हें दरगाह के खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने जियारत करवायी तथा उनकी दस्तार बन्दी भी की गई।

दरगाह जियारत के पश्चात आतिफ रशीद ने नमाज अदा की। दरगाह के बुलंद दरवाजे के नीचे दरगाह कमेटी के नाजिम अशफाक हुसैन ने भी दस्तार बंदी की। वे रविवार को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रातः 9 बजे प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रशीद 22 मार्च को दोपहर 12.30 बजे से कान्फ्रेंस हॉल शासन सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेंगे।

इस अवसर पर सचिवालय से वजाहत हुसैन, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जलालुद्दीन सहित अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ