Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कोरोना जागरूकता रैली आयोजित



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना जन जागरूकता अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसे अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर 9 नम्बर पेट्रोल पम्प से रवाना किया।

प्रोटोकोल अधिकारी आलोक जैन ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत शिक्षा विभाग द्वारा 9 नम्बर पेट्रोल पम्प से कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली चुंगी नाका तक पहुंची। इसमें स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आर्दशनगर एवं भजनगंज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्दशनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुर्जर बस्ती, गुलाबबाड़ी एवं जोहन्सगंज, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाडीवाला कुआं के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। राजकीय अंध विद्यालय ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई।

उन्होंने बताया कि 9 नम्बर पेट्रोल पंप पर आकर्षक रंगोली बनाकर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए सावधानी अपनाने की अपील की गई। रंगोली के द्वारा कोरोना योद्धाओं के कार्य के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अंजना शुभम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरूण शर्मा एवं मुन्नी देवी शर्मा सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शैक्षणिक स्टाफ एवं नागरिक उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ