Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग का लिया जायजा



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग तथा पुलिस विभाग के संयुक्त दल ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग कार्य का जायजा लिया।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र तथा केरल सहित कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य का शनिवार को संयुक्त दल द्वारा जायजा लिया गया। कोरोना प्रभावित राज्यों से रेलों के आने की स्थिति में यात्रियों को केवल निकासी संख्या 2 से ही बाहर निकालने के लिए निर्देशित किया गया। इसके अलावा समस्त निकासी द्वारा बंद किए जाए। निकासी द्वार संख्या 2 पर स्क्रीनिंग दल द्वारा प्रत्येक यात्री की स्क्रीनिंग की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों के आवगमन पर निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षा तथा चिकित्सा विभाग के दल द्वारा यह कार्य किया जा रहा है। रेलवे तथा पुलिस द्वारा यात्रियों के स्क्रीनिंग करवाने के लिए व्यवस्थाएं स्थापित की गई है। स्क्रीनिंग के दौरान बॉडी टेम्परेचर रिकॉर्ड होने पर यात्री का पता नोट करके आईसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किए जाने के निर्देश दिए गए है। किसी भी व्यक्ति में कोरोना से समतुल्य लक्षण दृष्टित होने पर उनके निवास स्थान के निकटवर्ती चिकित्साल्य में आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी मुन्नी देवी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ