Ticker

6/recent/ticker-posts

वेदान्त सत्संग भवन कमला बावड़ी अजमेर में वेदांत संत समागम संपन्न


गुरू द्वारा बताये गये मार्ग का अनुसरण करने से जीवन की सफलता : देवेन्द्रानन्द      


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मंडल की ओर से देहली गेट के बाहर कमला बावड़ी स्थित वेदान्त सत्संग भवन में मंगलवार को आयोजित वेदान्त संत समागम के अवसर पर वेदान्त पर आधारित अपने सत्संग प्रवचनों में महंत स्वामी देवेन्द्रानन्द ने कहा कि जीव को अपने अपने गुरू द्वारा बताये गये मार्ग का अनुसरण करने से ही जीवन मे सफलता मिलती है। देवेन्द्रानन्द सागर ने बताया कि गुरू जीव को अंधेरे में से प्रकाश की ओर ले जाता है। 

श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मंडल के मुख्य प्रवक्ता रमेश लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम की माता गीता ज्योति ने श्री अखिल भारतीय वेदान्त प्रचार मण्डल के संस्थापक वेदान्त केसरी ब्रम्हलीन स्वामी मनोहरानन्द सागर के जीवन पर अपने प्रवचनो में कहा कि स्वामी मनोहरानन्द सागर ने आजीवन वेदान्त का प्रचार एवं प्रसार किया। माता गीता ज्योति ने गीत आओ भगतों तुम्हें सुनाये महिमा मनोहरानन्द की सिन्ध देश के बाबा बेपरवाह की सुनाया। दादू द्वारे के महंत स्वामी नारायण ने संतो की महिमा के बारे में बताते हुए कहा कि हमें संतो के सान्निध्य में शीतलता मिलती है। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक शेवकराम टिक्यानी, भगत बीरम देव, मेवाराम आदि द्वारा मनोहरानन्द सागर की जीवनी पर आधारित प्रवचन और मनोहरानन्द सागर के जीवन और वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचन किये।इस अवसर पर अनेक अन्य संत महात्माओं के वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचन और श्रीमद् भागवत -गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन हुए।

कार्यक्रम में कन्हैयालाल गंगवानी, महेश वरलानी, अजय शोरोटिया, प्रहलाद सिंह, गोविन्द लालवानी तथा अन्य भक्तो के द्वारा गुरू की महिमा में गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर आम भण्डारे का आयोजन भी किया गया। आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ