Ticker

6/recent/ticker-posts

उर्स 2021 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चादर दरगाह में पेश


वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने पेश की चादर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 809 वें उर्स के अवसर पर बुधवार को दरगाह में चादर पेश की गई।

राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली ने दरगाह में जियारत कर चादर पेश की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इन्साफ, विधायक शफिया जुबेर, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आबिद कागजी, शमीम अल्वी, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, विजय जैन, पूर्व मेयर कमल बाकोलिया, पार्षद आरीफ हुसैन ने भी जियारत की। यासिर गुर्देजी ने चादर पेश करवाई तथा वाहिद अली अंगारा ने जियारत करवाई। बुधवाली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संदेश का वाचन किया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संदेश

मुझे यह जानकर खुशी है कि इस वर्ष 8 से 22 फरवरी 2021 तक अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज का 809 वां उर्स मनाया जा रहा है।

हिन्दूस्तान की सरजमीं को हजरत ख्वाजा मुईनुद्दीन हसन चिश्ती (र.अ.) गरीब नवाज जैसे महान ओलियाओं ने खुदाई खिदमत ओर रुहानी तालीमात से फैजयाब किया है। गरीब नवाज ने समाज के कमजोर, गरीब और बेसहारा लोगों की खिदमत करने, एक-दूसरे के साथ आपसी भाईचारा और सद्भाव कायम रखने, मुल्क की बेहबूदी और परवर दिगार की इबादत करने पर जोर दिया।

आज के वक्त में जब मजहब के नाम पर समाज को कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, तब ख्वाजा गरीब नवाज का कौमी यकजहती का पैगाम और भी ज्यादा मौजू हो जाता है।

ख्वाजा गरीब नवाज जैसी अजीमुश्शान हस्ती के आस्ताने पर न सिर्फ हिन्दुस्तान बल्कि दुनिया के दीगर मुल्कों से जायरीन अकीदत के साथ अपनी मन्नत लेकर हाजिर होते हैं।

मुझे उम्मीद है उर्स मुबारक के मौके पर आने वाले तमाम जायरीन गरीब नवाज की रूहानी तालीमात हासिल कर अमन, चैन, खुशहाली और भाईचारे का पैगाम दूर-दूर तक फैलाएंगे।

मैं इस मुबारक मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर खिराजे अकीदत पेश करता हूं। साथ ही उर्स मुबारक के मौके पर यहां तशरीफ लाने वाले सभी जायरीन का इस्तकबाल करते हुए उर्स की कामयाबी के लिए दुआ करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ