Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : कपड़े के थैले वितरित कर दिया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश

प्लास्टिक का नहीं करे प्रयोग


अजमेर (AJMER MUSKAN
) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा पर्यावरण सरंक्षण अभियान  के तहत बुधवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत तीसरे दिन विभिन्न बाज़ारो में कपड़े के थैले वितरित किये गए । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर वैशालीनगर, नया बाजार, दरगाह बाजार, लक्ष्मी चौक आदि क्षेत्रों में आमजन को पर्यावरण सरंक्षण के लिए समझाया गया । राहगीरों व दुकानदारों को प्लास्टिक थैलियों का प्रयोग न करने, कचरा न फैलाने, कपड़े के थैले काम मे लेने के लिए समझाईस की गई । इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया, लायन आभा गांधी, कोषाध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल, लायन राजेन्द्र गांधी सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ