Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवान झूलेलाल की मूर्ति की हुई स्थापना, संत लाल साईं ने अखंड ज्योत की प्रज्वलित


बिलासपुर (AJMER MUSKAN)।
श्री झूलेलाल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 22 फरवरी से 13 अप्रैल तक 51 दिवसीय वरुण देव महायज्ञ किया जाएगा। जिसकी शुरुआत आज हुई। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे वरुण देव का महायज्ञ शुरू किया। सुबह 11:00 बजे श्री झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा के संत लाल साईं का हुआ आगमन हुआ। बिलासपुर में संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी के द्वारा फूलों की माला पहनाकर महेश  आडवाणी के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर लाल साईं का स्वागत किया गया। तत्पश्चात भगवान झूलेलाल की मूर्ति पर माला पहनाकर अखंड ज्योत लाल साईं के द्वारा प्रज्वलित की गई।  

इस अवसर पर अनिल पंजवानी व जगदीश जगियासी के द्वारा भक्ति भरा भजन गाया गया। मेरी नाव है बीच मझधार में भगवान झूलेलाल तू ही इसे पार लगा..... पल्लो पा रही हूं जिंद  पीर में..... मुहंजा साई  झूलेलाल शाह  बख्श कयो मूहनजा गुन्हा..... संतलाल साईं ने भजन गया ज्योति जगे मेंलो लगे सदाई, ज्योति वारे जो मेलो लगे.... कार्यक्रम के आखिर में भगवान झूलेलाल की आरती की गई अरदास की गई विश्व कल्याण के लिए पल्लो पाया व प्रसाद वितरण किया गया।

संस्था के अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा संतलाल साईं का पाखर  पहनाकर सम्मान किया गया। संतलाल साईं ने भाई जगदीश हरद्ववानी का पाखर पहनाकर सम्मान किया, गोविंद दुसेजा को फूलों की माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।

संस्था के प्रमुख सलाहकार नानकराम नाग देव जी ने बताया प्रति दिन  सुबह 8:30 बजे हवन, 9:00 बजे आरती, 9:30 बजे प्रसाद वितरण शाम 7:30 बजे आरती 8:00 बजे प्रसाद वितरण स्थान गली नंबर 2 तेलीपारा बिलासपुर में होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष जगदीश हरद्ववानी, सेवक राम वाधवानी, पूज्य सिंधी पंचायत भक्त कंवर राम नगर के अध्यक्ष हरीश भागवानी, विजय दुसेजा, मुरली मलघानी, प्रीतम दास नागदेव,  राजू मनचंदा, कमल हरद्ववानी, महेश आडवाणी, हरीश हरद्ववानी, गन्नू चावला, रूपचंद डोडवानी, इंदर लाल गंगवानी, गोविंद दुसेजा, जगदीश जगियासी आदि सभी सदस्यों का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ