Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : स्वर्ण व रजत पदक से सम्मानित होंगी सिन्धी प्रतिभाएं

सीए व चिकित्सक भी होंगे सम्मानित


जोधपुर (AJMER MUSKAN) ।
सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 04 मई से 10 जून 2021 के मध्य आयोजित होंगी। इसकी घोषणा होते ही सिन्धी समाज  जोधपुर की मुख्य संस्थाएं विद्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए जुट गई है।

जोधपुर की प्रमुख ट्रस्ट जो कि अक्सर विद्यार्थियों का हौसला बढ़ा कर प्रेरित कर उन्हें स्वर्ण पदक व रजत पदक से सम्मानित करती हैं। वर्ष 2021 में भी अव्वल दर्जे के विद्यार्थियों को संत नामदेव ट्रस्ट व पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जोधपुर की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए समारोह संयोजक महेश खेतानी ने बताया कि समाजसेवी पीताम्बर होतचंदानी, हेमन्त व किशोर कलवानी के सहयोग से इस साल भी विद्यर्थियों को सम्मानित किया जाएगा। ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी व पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी अनुसार स्वर्गीय पुरषोत्तमदास होतचंदानी व स्वर्गीय भगवानदास कलवानी की याद में 90%से अधिक मार्क्स प्राप्त करने वालों को स्वर्ण व 80%से अधिक वालों को रजत पुरुस्कार से नवाजा जाएगा। इसके अलावा इसी वर्ष चिकित्सक व सीए बने विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा, साथ ही गुलाबराय ईश्वरीदेवी ठारवानी की स्मृति में सभी प्रतिभाओं को नगद राशि भेंट की जाएगी ।

सह संयोजक भरत आवतानी व जेठानन्द लालवानी ने बताया कि समारोह हेतू कमेटी का गठन अगले सप्ताह किया जाएगा। जिसमें सेवादारों को सेवायें सौपी जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
It's good to encourage students done by Sindhi Society Good Job