Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा काली पटटी बांधकर किया गया जीएसटी का विरोध

विभिन्न बाजारो में काली पटटी बांधकर किया गया कठोर कर प्रणाली का विरोध  


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अखिल भारतीय व्यापारिक महासंघ दिल्ली के शुक्रवार को भारत बन्द के आहवान पर अजमेर बन्द का निर्णय नहीं लेते हुए काली पटटी बांधकर विरोध प्रकट करने का निर्णय लिया गया। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल और अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा के मार्गदर्शन भारत सरकार द्वारा जीएसटी के नियमों में अनेक बार व्यापारियों के पक्ष को सुने बिना अथवा उनकी राय जाने बिना एक तरफा निर्णय लेते हुए अनेक बार परिवर्तन करते हुए जीएसटी को और अधिक कठोर बनाने का विरोध प्रकट किया गया।

अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि पिछले साल के लाॅक डाउन और आज तक व्यापार में उचित गति नही आने के कारण अजमेर बन्द का निर्णय नही लिया गया।अजमेर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर वयापारिक महासंघ के उपाध्क्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी एवं प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि नये जीएसटी नियमों के अन्तर्गत माल खरीदने वाली पार्टी यदि जीएसटी नही दर्शाती है तो यह जिम्मेदारी भी विक्रेता कम्पनी की है। विरोध में आगरा गेट पर व्यापारियों द्वारा संरक्षक भागचन्द दौलतानी और अध्यक्ष सुरेश तम्बोली के नेतृत्व में व्यापारियों ने अपने अपने हाथों पर काली पटटी बांधकार जीएसटी में जोड़े गये एफ तरफा निर्णय लेकर जोड़े गये कठोर नियमो का विरोध किया गया।

इस अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, राजेन्द्र पोखरना, पवन जैन, श्यामसुन्दर सोनी, तोताराम अग्रवाल, शान्ति लाल बोरा, दीपक खण्डेलवाल, हरीश पानवाला, नरेन्द्र गुप्ता, शुभम सेन, श्याम टेलर, मंगलसिंह सहित अन्य ने विरोध किया। इसी प्रकार श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष एवं सदर बाजार मुंदड़ी मौहल्ला के महासचिव अशोक दुल्हानी मामा वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में सदर बाजार में जितेन्द्र अरोडा, हरीश गिदवानी, दौलत खेमानी, महेश लीलारामनी, मुरलीधर चौहान, ज्ञानचन्द नैनवानी, विजय खेमानी, विजय थदानी, अनिल गोयल, अहाता मौहल्ला के अध्यक्ष अश्वनी शास्त्री, खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश टांक, उपाध्यक्ष संजीव खण्डेलवाल, सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल कोषाध्यक्ष अंकित बंसल के नेतृत्व में, संजय मार्केट यूथ विंग के अध्यख मितेश निचानी, उपाध्यक्ष हरीश अगनानी, सचिव हरीश वतवानी, कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी के नेतृत्व में, कबीर बाजार केसर गंज के अध्यक्ष राजीव जैन निराला,नरेश आडवानी के नेतृत्व में, स्टेशन रोड के उपाध्यक्ष देवकिशन आडवानी, रवि आडवानी, पृथ्वीराज मार्ग के श्रीचन्द रामानी, सहित अन्य ने विरोध प्रकट कर सरकार से मांग की है कि जीएसटी को सरल बनाने की व्यवस्था की जाये। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ