Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ द्वारा पार्षदो को पत्र देकर स्मार्ट सिटी अनुसार कार्य की अपील

Shri Ajmer vyaparik mahasangh

शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में पार्षदो की महत्वपूर्ण भूमिका :  व्यापार महासंघ     

अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के द्वारा नगर निगम में चुने गये समसत 80 पार्षदो को महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी और कोषाध्यक्ष देवकिशन आडवानी के हस्ताक्षरों से उनके विजयी होने के लिए बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करते हुए समस्त पार्षदो से अपील की गई। पार्षद अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने मे अपना महत्वपूर्ण योगदान करें। पार्षदो से अपील की गई है कि शहर के समस्त मार्गाें सड़कों का नामकरण महापुरूषो एवं शहीदों के नाम से करवाया जाये और सब सड़कों गलियो पर साईन बोर्ड लगवाये जायें, सड़कों को आवारा पशुओ से मुक्त किया जाये, मार्ग में आने वाली और गलियो में धूमने वाली गायो को गौ शालाओं में अथवा कांजी हाउस भेजने की व्यवस्था, शहर को स्वच्छ रखने हेतु निरन्तर प्रयास, अवैघ निर्माणो को रोकने में सहयोग, रास्ते में निर्माण सामग्री रखकर रास्ता जाम करने वालो को रोकने का प्रयास, किसी भी प्रकार के और किसी भी स्तर पर होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने का प्रयास किया जाये, अत्यन्त आवश्यक स्थानो को प्राथमिकता देकर बिना भेद भाव के नाली सड़कों का निर्माण करवाना, वार्ड के अपने क्षेत्र में अपना कार्यालय खोलना उस पर आपका मोबाईल नम्बर, सरकारी योजनाओ की जानकारी, बिजली, पानी, एम्ब्यूलेन्स, अग्नि शमन, सफाई, स्ट्रीट लाईट शिकायत, पुलिस,महिला सहायता के नम्बर लिखवाना, शहर की सड़कों गलियो मार्गों पर पड़े बिजली के खम्बो, टेलीफोन के खम्बो, पुराने बन्द वाहनो को हटवाने की व्यवस्था करना, नगर निगम के माध्यम से नागरिकों को गीले कचरे एवं सूखे कचरे के लिए दो-दो डस्टबिन दिलवाना, नागरिको को जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन दिलवाने में सहयोग करना, अजमेर स्मार्ट सिटी के समस्त प्रवेश मार्गाे पर साईन बोर्ड लगवाना और स्वच्छ रखवाने की व्यवस्था में सहयोग करना, अजमेर की प्रमुख आनासागर एवं फायसागर झील को प्रदूषण मुक्त रखने में सहयोग करना, समस्त बाजारो में सुलभ शौचालयो का और पार्किंग की व्यवस्था करवाने में सहयोग करना सहित अन्य में अपना स्मार्ट सिटी अजमेर मानते हुए सहयोग करने की अपील की गई है।

इस अवसर पर मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, देवकिशन आडवानी, किशोर टेकवानी, नरेश आडवानी, जोधाराम टेकचन्दानी, रवि आडवानी, बालेश गोहिल, राजीव जैन निराला, महेश निहलानी सहित अन्य उपस्थित ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ