Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारिक महासंघ की मांग पर ऐलिवेटेड रोड नक्शा, लागत, ठेकेदार कम्पनी व अवधि दर्शाई




श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने निरंजन आर्य से 20 फरवरी को की थी जयपुर में मांग 


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि 20 फरवरी को महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के माध्यम से जयपुर में प्रमुख शासन सचिव से मांग की गई थी कि अजमेर में चल रहे पिछले लम्बे अर्से से ऐलिवेटेड रोड का कार्य करने वाली ठेकेदार कम्पनी से विभिन्न चैराहों एवं मुख्य स्थानो पर ऐलिवेटेड रोड का नक्शा लगवाने,निर्माण कार्य की लागत को दर्शाने,निर्माण कार्य के प्रारम्भ की तिथि,निर्माण कार्य के पूर्ण किये जाने की तिथि,निर्माण कार्य करने वाली ठेकेदार कम्पनी का नाम,प्रतिदिन कितने कर्मचारी कार्य करेंगे सहित अन्य बिन्दुओं को सार्वजनिक स्थानो पर लगवाने की मांग की थी। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष मानमल गोयल, भागचन्द दौलतानी, सुरेश तम्बोली, किशोर टेकवानी, महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, राजेन्द्र सिंह निर्वाण, दिनेश यादव, देवकिशन आडवानी, अशोक मामा ने गंज स्थित होटल रीगल में बताया कि  ऐलिवेटेड निर्माण करने वाली कमपनी द्वारा कचहरी रोड एवं आगरा गेट पर उक्त आशय के फलेक्स लगवा दिये गये है।महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि लागत रूपये 220 करोड़ कार्य प्रारम्भ की तिथि 09 मई 2018 कार्य पूर्ण होने की सम्भावित तिथि 30 जून 2021 और निर्माता कम्पनी का नाम आरएसआरडीसी लिमिटेड दर्शाया गया है। निर्माण स्थन मार्टिन्डल ब्रिज से महावीर सर्किल एवं गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक दर्शाया गया है। आगरा गेट पर लगे फलेक्स में एलिवेटेड का नक्शा नहीं लगाकर गर्डर का नक्शा लगा दिया गया है। ओम प्रकाश टांक, संजीव खण्डेलवाल, प्रदीप कुमार अग्रवाल,अंकित बंसल, पूनमचद मारोठिया, किशन चन्द हरवानी, श्रीचन्द रामानी, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, लक्ष्मण टेकवानी, कालीचरणदास खण्डेलवाल, बन्टी भार्गव, शिवकुमार भागवानी, भीष्म टेकचन्दानी, मोहन लाल खण्डेलवाल, ठाकुर मूलानी, नरेश आडवानी, गोविंद लालवानी, रणवीर सैनी, अश्वनी शास्त्री, जोधा टेकचन्दानी, किशोर विधानी सहित अन्य ने ऐलिवेटेड रोड का कार्य शीध्रता से निधारित समयावधि 30 जून तक पूर्ण करवाने की जिला प्रशासन के सम्बंधितो से मांग की है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ