Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय महिला दिवस पर सेमीनार आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
महिला अधिकारिता विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक सेमीनार का आयोजन स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक अनुपमा टेलर की अध्यक्षता में किया गया।

महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी रामकिशोर खदाव ने बताया कि टेलर ने अपने उद्बोधन में कहा कि नारीवाद एक बुराई नही है। हर क्षेत्र में नारी की सहभागिता समाज का एक अभिन्न अंग बन गई है। हम सभी को एकजुट होकर जारी उत्थान के लिये वचनबद्ध होना होगा। रूढ़ीवादी विचारों को त्याग कर नारी को हर क्षेत्र में अग्रणीय रखना होगा। उन्हाने उनके द्वारा नारी के उत्थान के क्षेत्र में सेवा में रहते हुए किये गये कार्यों से सभी को अवगत कराया। जहाँ नारी की पूजा होती है वहीं देवता निवास करते हैं। इसलिये हमें एकजुट होकर इस क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर कार्य करना चाहिये।

आरएससीपीसीआर में सदस्य नुसरत नक्वी द्वारा पॉक्सो एक्ट के क्रम में महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गई। श्रीमती मुन्नी देवी, कोमल बाल संस्था द्वारा एक अशिक्षित महिला से एक शिक्षित महिला होने तक की अपनी आत्मजीविनी को परिचय दिया गया। डिम्पल शर्मा, बूब अध्यक्ष द्वारा बाल कल्याण समिति के उद्देश्यों की जानकारी दी। विनिता, कॉ-ऑर्डिनेटर, चाईल्ड लाईन एनजीओ द्वारा महिला व बच्चों के क्षेत्र में किये जा रहे प्रभावशील कार्य व उनके पुनर्वास प्रक्रिया की जानकारी दी। राजश्री आचार्य (प्रचेता) द्वारा उनके विभाग द्वारा महिलाओं के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर सखी केन्द्र प्रबंधक दुर्गा माहिच व अन्य समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, मुकेश मुदगल, दुर्गा सिंह शेखावत ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश वर्मा द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ