जिला कलेक्टर ने लगवाया पहला टीका, कहा- सभी लोग आगे आएं
अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत आज फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। अजमेर में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पहला टीका लगवाया। उनके साथ अन्य अधिकारियों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई।
कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में आज राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के यूरोलॉजी विभाग में अधिकारियों और कार्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री अवधेश मीणा, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री आलोक जैन सहित राजस्व से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीका लगवाया।
जिला कलेक्टर की अपील
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने दूसरे चरण में पहला टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीकाकरण की शुरूआत हुई। उन्होंने अपील की कि सभी लोग आगे आएं और टीका लगवाएं। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। टीका के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सभी संबंधित लोगों को टीका अवश्य लगवाना चाहिए।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ