Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूली बच्चों ने ली पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण की शपथ


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा इस्पात मंत्रालय भारत सरकार की ओर से हरित एवं स्वच्छ उर्जा के लिए 16 जनवरी से 15 फरवरी तक आयोजित संरक्षण क्षमता महोत्सव सक्षम के तहत सोमवार को नसीराबाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाघसुरी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन की ओर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस मौके पर एचपी के सेल्स एरिया मैनेजर अजय सिंह ने छात्र छात्राओं को पेट्रोलियम उत्पादों की उपयोगिता और संरक्षण के बारे में बताते हुए कहा कि प्रकृति ने हमें सीमित मात्रा में उर्जा संसाधन प्रदान किए हैं। इनमें से पेट्रोलियम पदार्थ भी शामिल हैं। पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण की जरूरत है ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके। हमें पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोकने के लिए गंभीरता से ध्यान देना होगा ताकि आने वाली पीढी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सके। पेट्रोलियम उत्पादों का मितव्ययता से उपयोग करेंगे तो प्रकृति लंबे समय तक हमारी जरूरत को पूरा कर सकेगी।

बाघसुरी सरपंच के प्रतिनिधि मस्तान काठात ने स्कूली बच्चों को वायु प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए अधिकाधिक पौधे रोपने तथा पेट्रोलियम पदार्थों के सीमित उपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि घर, परिवार व आसपास भी इस बारे में जागरूकता फैलाएं। कहीं कोई वाहन खडा हो लेकिन इंजन चालू हालत में हो तो उसे बंद करने का आग्रह करें।

समीपवर्ती ग्राम पंचायत नांदला के सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष मान सिंह रावत ने संरक्षण क्षमता महोत्सव के लिए हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा इससे बच्चों में जागरूकता बढी है। स्कूली शिक्षा के दौरान ही पर्यावरण संरक्षण तथा पेट्रोलियम उत्पादों की बचत की जरूरत का ज्ञान होने से भविष्य में बच्चे एक आदर्श नागरिक के रूप में खुद को साबित कर सकेंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई साथ ही सक्षम की ओर से उपहार स्वरूप टी शर्ट, कैप तथा पैन प्रदान किए गए।स्कूल स्टाफ की ओर से अध्यापक सतीश शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया।

इस अवसर पर यूनियन बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक हेमन्त शर्मा, राजस्व मंडल के अभिभाषक ओ.पी. भट्ट, बबीता टांक, जितेश रायका, सुरेश बंजारा, ग्राम पंचायत सहायक जयप्रकाश सेन, एचपी डीलर दीपक खयानी, राजेश अंबानी, राम दयाल बलई समेत विद्यालय के टीचर्स उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ