Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर के रेनुका होतचन्दाणी, निशी मोतियानी और जय गेहानी होंगे सम्मानित

सिंधी समाज करेगा सम्मान
 सिंधी समाज करेगा सम्मान

जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
2020  दिसंबर में हुए कंपनी सचिव के प्रोेफेशनल एग्जाम में परीक्षा देते हुए ( 25 फरवरी 2021 को घोषित परिणामों में) प्रथम प्रयास में ही जोधपुर के रेनुका होतचन्दाणी, निशी मोतियानी और जय गेहानी कंपनी सचिव की परीक्षा पास करने पर सिन्धी समाज ने स्वागत किया व खुशी जाहिर कर बधाई प्रेरित की है।

समाजसेवी महेश खेतानी ने बताया कि इसी वर्ष आयोजित होने वाले सिन्धी समाज के होंनहारों विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में रेणुका, निशि व जय को भी सम्मानित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हर साल संत नामदेव ट्रस्ट व सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत की ओर से प्रतिभाओं को स्वर्ण पदक व रजत पदक से सम्मानित किया जाता है। पुरषोतम होतचंदानी व भगवान कलवानी की स्मृति में यह सम्मान संभवतया चेटीचंड के बाद किया जायेगा। इसमे गुलाबराय ईश्वरीदेवी ठारवानी की याद में प्रोत्साहन राशि भी सभी होनहारों को भेंट की जाएगी।

ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, पंचायत अध्यक्ष राम तोलानी, पीताम्बर,दीपक होतचंदानी,हेमन्त, किशोर कलवानी, प्रभु ठारवानी, भरत आवतानी आदि के सहयोग से सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू कर दी है।

विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाई

रेनुका ने बताया कि उन्होंने इस कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई की और यह स्थान प्राप्त  किया है एग्जिक्यूटिव कोर्स में भी उन्होंने ऑल इंडिया रैंक प्राप्त की थी और वर्तमान में वे सिटी रैक में नंबर वन पर रही है उन्होंने इसका श्रेय अपनी माताश्री को दिया है।

निशी मोतियानी ने लगातार पढ़ाई करते हुए परीक्षा उत्तीर्ण की है, और वर्तमान में इस परीक्षा जोधपुर सिटी रैक में तृतीय स्थान पर रही है।

जय गेहानी ने बताया कि कोविड-19  की महामारी के कारण उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई करी। उन्होंने इस परीक्षा का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। जय गेहानी प्रारंभ में फाउंडेशन कोर्स में ऑल इंडिया में 14वीं रैंक पर रहते हुए जोधपुर में प्रथम रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ