Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर मंडल पर मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन

रेलवे कर्मचारियों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

रेलवे कर्मचारियों ने करवाई स्वास्थ्य जांच

अजमेर (AJMER MUSKAN)
। अजमेर मंडल पर शुक्रवार को मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1160 रेलवे कर्मचारियों स्वास्थ्य जांच करवाई। 

अजमेर मंडल पर कार्यरत रेलकर्मियों के लिए रेलवे अस्पताल, अजमेर के तत्वाधान में अजमेर स्टेशन, रेलवे अस्पताल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, कैरिज व लोको वर्कशॉप, जोनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूगरपुर, मारवाड़ जं. स्टेशनों तथा आबूरोड़ व  राणाप्रताप नगर रेलवे अस्पताल में  मेगा स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर  का आयोजन किया गया।  शिविर में रक्त परीक्षण, ईसीजी, शुगर, वजन, लम्बाई तथा हड्डियों की जाच की गई तथा रेलकर्मियों को स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याओं के लिये परामर्श भी दिया गया। शिविर में 167 रेलकर्मियों की सभी जांचों के लिए रक्त जांच नमूने लिये गये तथा 1160 लाभार्थियों की ब्लड शुगर के साथ 132 ईसीजी  सहित अन्य जांचें भी की गई। जांच में उच्च रक्त चाप के 76 नए तथा 162 पुराने मामले आये । इसी प्रकार मधुमेह के 27 नए मामले और 97 पुराने मामले पाए गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ