Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY NEWS : इंजीनियरिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा यलहंका-धर्मावरम् रेलखण्ड के मध्य यलहंका-माकलीदुर्ग स्टेशनों के मध्य नॉन इण्टर लाकिंग कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। 

रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन)

1. गाड़ी संख्या 06507, जोधपुर- बैंगलूरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 18.02.21 व 20.02.21  (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

2. गाड़ी संख्या 06508, बैंगलूरू-जोधपुर स्पेशलरेलसेवा दिनांक 15.02.21 व 17.02.21 (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

3. गाड़ी संख्या 06209, अजमेर-मैसूर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 19.02.21 व 21.02.21  (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।

4. गाड़ी संख्या 06210, मैसूर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16.02.21 व 18.02.21  (02 ट्रिप) को रद्द रहेगी।


मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें

1. गाड़ी संख्या 06205, बैंगलूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.02.21 को बैंगलूरू से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया हिन्दुपुर-धर्मावरम्-अनंतपुर-गुंतकल स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया यशवंतपुर-तुमकूर-अर्सिकेरे-चिक्कजाजुर-रायदुर्ग -बेल्लारी होकर संचालित होगी। 

2. गाड़ी संख्या 06206, अजमेर-बैंगलूरू रेलसेवा दिनांक 22.02.21 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा वाया सतारा, करड, सांगली, मिरज, बेलगावी, लोन्डा, धारवाड़, हुबली, गडग, कोप्पल, होसपेट, बेल्लारी स्टेशनों के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पबाई-दौंड-कुर्दवाडी-सोलापुर-वाडी- गुंतकल होकर संचालित होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ