Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY NEWS : यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-जयपुर-अजमेर स्पेशल अनारक्षित रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 09605, अजमेर-जयपुर स्पेशल सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर) रेलसेवा दिनांक 01.03.21 से अग्रिम आदेशों तक अजमेर से 07.15 बजे रवाना होकर 10.10 बजे जयपुर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मदार जं., किशनगढ, तिलोनिया, गहलोता, साखुन, नरैना, फुलेरा, हिरनोदा,  ढिंडा, आसलपुर जोबनेर, वोबास, धानक्या व कनकपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09606, जयपुर-अजमेर स्पेशल सप्ताह में 06 दिन (रविवार को छोड़कर) रेलसेवा दिनांक 01.03.21 से अग्रिम आदेशों तक जयपुर से 19.00 बजे रवाना होकर 23.20 बजे अजमेर पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कनकपुरा, बिन्दायका, धानक्या, श्योसिंहपुरा, वोबास, आसलपुर जोबनेर, ढिंडा, हिरनोदा, फुलेरा,  नरैना, साखुन, गहलोता, तिलोनिया, किशनगढ व मदार स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

इसी प्रकार रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बरेली-भुज-बरेली स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. गाड़ी संख्या 04321, बरेली-भुज स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा दिनांक 01.03.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.50 बजे भुज पहुचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04322, भुज-बरेली स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन)  रेलसेवा दिनांक 01.03.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार, गुरूवार, शनिवार व रविवार को भुज से 18.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुचेगी।

2. गाड़ी संख्या 04311, बरेली-भुज स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन) रेलसेवा दिनांक 02.03.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को बरेली से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.00 बजे भुज पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04312, भुज-बरेली स्पेशल (सप्ताह में 03 दिन)  रेेलसेवा दिनांक 02.03.21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार व शुक्रवार को भुज से 15.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 20.35 बजे बरेली पहुचेगी। 

दोनों रेलसेवा मार्ग में मिलक, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, हापुर, पिलखुआ, गाजियाबाद, दिल्ली, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट, पालम, गुडगाॅव, गढी हरसरू, पटौदी रोड, रेवाडी ज., खैरथल, अलवर, मालाखेड़ा, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गैटोर जगतपुरा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा, नरैना, किशनगढ, अजमेर, ब्यावर, मारवाड जं., फालना, आबूरोड, पालनपुर ज., डीसा, भीलडी, दीओदर, राधनपुर, संतलपुर, सामाख्याली, भचाउ, गांधीधाम, आदीपुर व अंजार स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

नोटः- (1) गाड़ी सं.04312, भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। 

    (2) गाड़ी सं.04311, बरेली-भुज स्पेशल एक्स. मालाखेडा व चांदलोडिया स्टेशन पर ठहराव करेगी।

    (3) गाड़ी सं.04322, भुज-बरेली स्पेशल एक्सप्रेस गैटोर जगतपुरा स्टेशन पर ठहराव करेगी। 

    (4) गाड़ी संख्या 04321, बरेली- भुज स्पेशल एक्सप्रेस मालाखेडा स्टेशन पर ठहराव करेगी।


कोहरे के मौसम में रद्द 
अजमेर-सियालदाह-अजमेर रेलसेवा की रद्दकरण अवधि को बढ़ाया

अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन बहाल

रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम में अजमेर-सियालदाह-अजमेर रद्द रेलसेवाओं की रद्दकरण की अवधि को बढ़ाया जा रहा है। साथ ही अजमेर-अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन बहाल किया जा रहा है।


कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की निम्न रेलसेवाओं को रद्द/बहाल किया जा रहा हैः- 

रद्द रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. 02988, अजमेर-सियालदाह प्रतिदिन 01.03.21  से  31.03.21 तक

2. 02987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन 02.03.21 से 01.04.21 तक


संचालन बहाल रेलसेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. 09611 अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक 04.03.21 से

2. 09614 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक 05.03.21  से


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ