Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY NEWS : अजमेर मंडल की बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट को एक और सफलता


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर मंडल की बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट ने एक और सफलता अर्जित करते हुए एक नई सामग्री  "वलसोनाइट" का परिवहन प्राप्त किया है । अजमेर मंडल की बीडीयू (बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट) के लगातार प्रयासों से, डिवीजन द्वारा एक नई कमोडिटी "वलसोनाइट" का ट्रैफ़िक प्राप्त किया गया है, जिससे मंडल के मालभाड़ा राजस्व में वृद्धि होगी । "वलसोनाइट"  उपयोग इस्पात उत्पादन के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है।

22 फरवरी को उदयपुर -चित्तौड़गढ़ सेक्शन में स्थित  देबारी स्टेशन से "वलसोनाइट" लोड कर 59 BOXN वैगन के रेक को 1616 किलोमीटर दूरी पर स्थित टिस्को की वर्क साईट के लिए रवाना किया गया । मंडल ने इस परिवहन से 1.07 करोड़ रुपये का मालभाड़ा राजस्व अर्जित किया।

उल्लेखनीय है की अजमेर मंडल पर इस यूनिट में परिचालन, वाणिज्य, यांत्रिक, इंजीनियरिग एवं वित्त विभाग से एक-एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 5 अधिकारी शामिल किये गए है। व्यवसायी, उद्योगपति, एजेंसियां और कम्पनियां संपर्क कर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए अपने सुझाव व समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर सकते है, जिनके तुरंत समाधान पश्चात् उनका माल रेलवे द्वारा भेजा और मंगाया जा सकता है| 

मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के अनुसार अजमेर मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट लगातार बेहतर कार्य कर रही है | बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बैठकें आयोजित कर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पालिसी के अनुसार अधिकाधिक माल लदान कर और ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को बढ़ाया जा रहा है | यह माल लदान ग्राहकों को आकर्षित करने और लोडिंग को बढ़ाने की  दिशा में सफल प्रयोग साबित हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ