विश्व कैंसर दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम
अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व केंसर दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के आह्वान पर पूरे प्रान्त में विश्व केंसर दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया । उसी क्रम म अजमेर के वैशालीनगर स्थित गुलमोहर गार्डन, प्रेम उद्यान, वीर उद्यान, भगतसिंह गार्डन एवम आसपास के क्षेत्रों में पेम्पलेट वितरित किये गए । क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यातिथि प्रांतीय सभापति लायन रामकिशोर गर्ग ने कहा कि कैंसर अब सामान्य रोग हो गया है । कैंसर का समय पर एवम प्रारम्भिक अवस्था मे निदान व उपचार किया जाए तो इस रोग का पूर्ण ईलाज संभव है । इस अवसर पर लायन आभा गांधी, लायन राजेश जादम, लायन जे के जैन, लायन राजेन्द्र गांधी, संदीप धाबाई सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ