जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत देराठू एवं राताखेड़ा में आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रबंधन के संबंध में महिलाओं एवं समुदाय की सहभागिता बढाने के लिए आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन ग्राम पंचायत देराठू एवं राताखेड़ा में किया गया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सी.एल. जाटव ने बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जन भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत की 5वीं स्थाई समिति ग्राम जल, स्वच्छता, स्वास्थ्य व पोषण समिति का आमुखीकरण कार्यशाला एवं प्रशिक्षण बुधवार 10 फरवरी को जलदाय विभाग द्वारा ग्राम देराठू एवं राताखेड़ा ग्राम पंचायत स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर स्थानीय सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि अभिमुखीकरण कार्यशाला में संदर्भ व्यक्ति रीता चतुर्वेदी, सलाहकार एचआरडी द्वारा समिति सदस्यों को जल जीवन मिशन की अवधारणा, उद्देश्य, उसके लक्ष्य, जल संचय व जल संरक्षण करते हुए ग्रामीण जल योजना के सफल निर्माण एवं क्रियान्वयन के लिए टीम वर्क से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य, ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन से संबंधित जानकारी दी गई। ग्राम जल, स्वच्छत्ता, स्वास्थ्य व पोषण समिति के सदस्यों को जल जीवन मिशन की गाइड लाइन अनुसार अपने गांव की हर घर नल से जल की कार्ययोजना बनाने हेतु प्रेरित किया। कनिष्ठ अभियन्ता भगवती प्रसाद मीणा ने ग्राम स्तर पर जन सहभागिता से योजना के संचालन एवं रख रखाव के तकनीकी पहलूओं की जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ