Ticker

6/recent/ticker-posts

परिपक्व राष्ट्रीय फोटो कांटेस्ट का आयोजन

युवा फोटोग्राफर स्वर्गीय रूपेश डूडी की स्मृति में होगा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पृथ्वीराज फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर परिपक्व फोटो कांटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूनम पांडे ने बताया कि यह कांटेस्ट फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य एवं युवा फोटोग्राफर रहे स्वर्गीय रूपेश डूडी के स्मृति में आयोजित किया जा रहा है।

फाउंडेशन के सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का विषय फेयर्स फेस्टिवल्स एंड वाइब्रेंट कलर्स ऑफ राजस्थान रहेगा जिसमें एक प्रतिभागी अधिकतम तीन फोटो भेज सकते हैं। प्रतिभागियों को फोटो वास्तविक साइज में भेजना होगा जिसमें ब्राइटनेस कंट्रास्ट व क्रॉपिंग ही कर सकते हैं। फोटो पर किसी प्रकार का नाम अथवा लोगो लगा हुआ नहीं होना चाहिए । प्रविष्टि ईमेल के माध्यम से prithvirajfoundationindia@gmail.com पर 22 फरवरी से 1 मार्च तक भेज सकते है। विजेताओं को प्रथम पुरस्कार ₹10000 द्वितीय पुरस्कार ₹5000 तृतीय पुरस्कार ₹3000 दिए जाएंगे साथ ही श्रेष्ठ 25 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। फाउंडेशन के सदस्य नदीम खान ने बताया कि 8 मार्च को पुरस्कार वितरण समारोह एवं चयनित फोटो की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

अजमेर के कला क्षेत्र मे सक्रिय थे रूपेश

रुपेश की अजमेर मे आयोजित होने वाली कलात्मक और सांस्कृतिक गतिविधियो मे सक्रिय भागीदारी रही है वे शहर का हित सोचने मे अग्रणी दिखाई देते थे। 

विभिन्न चुनावो मे आयोजित स्वीप गतिविधियों, अजमेर व राजस्थान  दिवस समारोह, विरासत दिवस, अंतर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, फोटोग्राफी दिवस, मिर्ज़ा ग़ालिब जयंती आदि के आयोजनो मे रूपेश का भरपूर सहयोग रहता था। कोरोना काल मे राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश मे चलायी गयी नो मास्क नो एन्ट्री अभियान मे भी रूपेश ने पूर्ण सहयोग किया और आमजन को मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया। रूपेश के द्वारा लिये गये प्रकृति और पर्यटन से जुडे फोटोस विभिन्न प्रदर्शनियो मे प्रदर्शित किये जा चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
Very Nice Contest. Bt feeling very sad for Rupesh Bhaiya.