Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : 809वें उर्स को लेकर सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित



अजमेर (AJMER MUSKAN)।
809वें उर्स मेले को लेकर गंज थाने में बुधवार को सीएलजी और शांति समिति की बैठक दरगाह सीओ रघुवीर प्रसाद शर्मा, गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुई। जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। 

सीओ दरगाह रघुवीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि सीएलजी और शां‍ति समिति के सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में पूर्ण नजर रखते हुए प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में शर्मा ने कहा कि होटल, गेस्ट हाऊस और प्रतिष्ठान संचालक सीसीटीवी कैमरा लगवाएं जिससे चोरी एवं अन्य घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि होटल, गेस्ट हाउस में बाहर से आकर रुकने वाले व्यक्तियों के संबंध में प्रबंधकों एवं मालिक के लिए यह अनिवार्य होगा कि किसी भी व्यक्ति को ठहराने से पहले पहचान पत्र देखकर संतुष्टि कर लें। वही पहचान पत्र संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति अपने अभिलेख में रखें। मकान मालिक किसी को मकान किराए पर दें तो उसकी जानकारी थाने में दें। उसका प्रमाणपत्र भी लें। आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

गंज थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने कहा कि कहा है कि अभी कोरोना गया नहीं है, निश्चिंत न हों। पूरी तरह सावधान एवं सजग रहें। उन्होंने कहा कि दुकानदार मास्क पहने और इसके साथ ही दुकान में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी मास्क लगाकर काम कराने और ग्राहकों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। पुलिस का सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ