अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा जॉन्सगंज स्थित कच्ची बस्ती के बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें पाठ्य सामग्री एवम स्टेशनरी प्रदान की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आंसू पोछे गले लगाए के तहत लायन अमिता शर्मा द्वारा जरूरतमंद बच्चो को वस्त्र दिए गए । साथ ही अल्पाहार कराया गया । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि बस्ती में रहने वाले बच्चो को शिक्षा के महत्व बताते हुए उन्हें अपना भविष्य बनाने के लिए स्कूल जाने के लिए उन्हें व अभिभावकों को समझाया गया । साथ ही अध्ययन सामग्री दी गई ।
क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने इस अवसर पर सभी उपस्थित जनो को फल, एवम फ़ूड पैकेट देकर अल्पाहार कराया गया । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क प्रदान किये गए ।
0 टिप्पणियाँ