Ticker

6/recent/ticker-posts

कच्ची बस्ती के बच्चों को पढ़ाई के लिए किया प्रेरित, जरूरतमंदों किए वस्त्र वितरित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा  जॉन्सगंज स्थित कच्ची बस्ती के बच्चो को पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें पाठ्य सामग्री एवम स्टेशनरी प्रदान की गई । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आंसू पोछे गले लगाए के तहत लायन अमिता शर्मा द्वारा जरूरतमंद बच्चो को वस्त्र दिए गए । साथ ही अल्पाहार कराया गया । क्लब सचिव लायन ममता विश्नोई ने बताया कि बस्ती में रहने वाले बच्चो को शिक्षा के महत्व बताते हुए उन्हें अपना भविष्य बनाने के लिए स्कूल जाने के लिए उन्हें व अभिभावकों को समझाया गया । साथ ही अध्ययन सामग्री दी गई ।  

क्लब अध्यक्ष लायन शैलेश बंसल ने इस अवसर पर सभी उपस्थित जनो को फल, एवम फ़ूड पैकेट देकर अल्पाहार कराया गया । महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क प्रदान किये गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ