Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवदया भारतीय संस्कृति का हिस्सा : लखोटिया


गायों को चारा व पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा जीवदया सेवा गतिविधि के तहत सोमवार को पशु पक्षियों के  हितार्थ कार्यक्रम आयोजित किये गए । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी के निर्देशानुसार लायंस क्लब के संस्थापक मेलविन जोन्स के जन्मदिन पर आयोजित सेवा सप्ताह के तहत प्रथम दिन चारा वितरण व पक्षियों के लिए दानापानी वितरण किया गया । 

क्लब सचिव लायन गजेंद्र पंचोली ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन रमेश लखोटिया ने कहा कि जीवदया भारतीय संस्कृति का ही हिस्सा है । अनादि काल से ही मनुष्य मूक पशु पक्षियों के लिए भी सेवा करते आ रहे है । क्लब कोषाध्यक्ष लायन त्रिलोक गोयल ने बताया कि आज लायन मधु लखोटिया की ओर से पुष्कर रोड स्थित श्री पुष्कर आदि गौशाला में एक ट्राली हरा चारा, प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी की ओर से पक्षियों के लिए एक बोरी बाजरा व परिंडे गंज स्थित कबूतर शाला में वितरित किये गए । इस अवसर पर लायन राजेन्द्र गांधी, लायन मधु लखोटिया, लायन आभा गांधी सहित अन्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ