अजमेर (AJMER MUSKAN)। दौराई रेलवे लाइन पर किलोमीटर 296/ /8-9 पर स्थित समपार फाटक संख्या 50 जो कि ‘जोंसगंज फाटक’ के नाम से भी जाना जाता है, पर नई दौहरीकृत लाइन संबंधित निर्माण कार्य किए जाने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फाटक दिनांक 08 फरवरी को रात्रि 10 बजे से अगले दिन दिनांक 09 फरवरी को सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान इस संबंधित मार्ग का उपयोग करने वाले सड़क यातायात वाले आमजन किलोमीटर 298/6-7 पर स्थित समपार फाटक संख्या 1 तथा मार्टिनडल ब्रिज सहित उपलब्ध अन्य वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकेंगे ।
0 टिप्पणियाँ