Ticker

6/recent/ticker-posts

अजयमेरू प्रैस क्लब में आयोजित हुआ "जीना इसी का नाम है" कार्यक्रम


गायाें से मैंने समयबद्धता, अपने परायाें की पहचान, संवेदनशीलता सीखी - सारस्वत 


अजयमेरू प्रैस क्लब का अभिनव कार्यक्रम-जीना इसी का नाम है, मेयर ब्रजलता हाड़ा बाेलीं-सेवा कार्याें में ज्ञानजी मेरे गुरु रहेंगे


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
गायाें से मैंने समयबद्दता, अपने परायाें की पहचान और संवेदनाएं सीखी हैं। यह कहना है वार्ड 3 से रिकाॅर्ड मताें से जीते भाजपा पार्षद ज्ञान सारस्वत का जाे सेवा, सच्चाई, छल कपट रहित राजनीति करने और सादगी का पर्याय बन चुके हैं। उन्हाेंने कहा कि मेरा परिवार पशुपालन से जुड़ा है। समय पर खाना नहीं दें ताे गायें चिल्लाना शुरु कर देती हैं, बछड़ा छूटते ही अपनी मां के पास ही जाता है, प्यार से सहलाने, पुचकारने पर थाेड़ी ही देर में गाय की आंखाें में आंसू भर आते हैं। वे रविवार काे वैशालीनगर पेट्रोल पंप के पीछे स्थित अजयमेरू प्रैस क्लब के एक खास कार्यक्रम "जीना इसी का नाम है" में मुख्य वक्ता के रूप में बाेल रहे थे। वे अजमेर नगर निगम के चुनाव में तीसरी बार चुनाव जीते हैं। हर बार वे रिकाॅर्ड मताें से जीतते हैं। उनकी जीत के पीछे उनकी सादगी, सच्चाई, छल कपट रहित जीवन, वार्ड के लाेगाें की नियमित व निस्वार्थ सेवा मुख्य कारण रहे हैं। क्लब ने इसीलिए इस कार्यक्रम के पहले वक्ता के रूप में उनका चयन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम की मेयर ब्रजलता हाड़ा ने की। इस मौके पर भाजपा शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा और डिप्टी मेयर नीरज जैन भी मौजूद थे।

सारस्वत का सन 2000 में एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था। रीढ़ की दाे हड्डियां टूट गई थीं। भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद औंकारसिंह लखावत की एक सिफारिशी चिट्ठी और अपने एक मित्र स्व. सुरेश शर्मा द्वारा मनाेबल बढ़ाए जाने से वे ठीक हाे गए। तब परिजनाें ने कहा था कि नया जीवन मिला है इसे सेवा में लगाओ। 

पद, प्रलाेभन ठुकराए 

2010 में सारस्वत निर्दलीय के रूप में जीते थे। उन्हें डिप्टी मेयर और प्रलाेभन दाेनाें दिए गए, लेकिन उन्हाेंने ठुकरा दिए। नगर निगम में पक्ष-विपक्ष किसी काे भी नहीं अपनाया। सदन में उनकी कुर्सी भी सबसे अलग रखी जाती थी।

अच्छे लोग और अच्छे कामों को मिलनी चाहिए तारीफ - अग्रवाल

अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने कहा कि अच्छे लोगों और अच्छे कामों को तारीफ मिलनी चाहिए, ताकि वे इस मार्ग को नहीं छोड़ें। इसीलिए सारस्वत के जरिए इस अभिनव कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, ताकि दूसरे लाेगाें काे भी प्रेरणा मिले। समाज काे एक नहीं, बल्कि 80 वार्डों में 80 ज्ञान सारस्वत दिखाई देने चाहिए। ज्ञान सारस्वत ने यह साबित किया कि छल-कपट, दंद-फंद और गलत हथकंडे अपनाए बिना भी सेवा कार्याें के जरिए चुनाव जीता जा सकता है।

सारस्वत सेवाकार्यों में मेरे गुरु रहेंगे - हाड़ा

मेयर बृजलता हाड़ा ने कहा कि ज्ञान सारस्वत ऐसे नवाचारों और सेवा कार्यों में मेरे गुरु रहेंगे। उनके साथ मिलकर आगे ऐसे ही कामों को शहर एवं आमजन के हित में किया जाएगा। डिप्टी मेयर नीरज जैन ने कहा कि सारस्वत अपने ही नहीं दूसरे वार्डाें के लोगों का काम भी करते हैं। मैं भी सेवाकार्याें के जरिए ज्ञान सारस्वत बनना चाहता हूं।

क्लब की और से किया अभिनंदन

आरंभ में प्रैस क्लब की ओर से डाॅ. रमेश अग्रवाल ने ज्ञान सारस्वत, सुमन शर्मा ने मेयर ब्रजलता हाड़ा, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र चाैहान ने भाजपा के शहर अध्यक्ष डाॅ. प्रियशील हाड़ा और जाने माने हास्य कवि रासबिहारी गाैड़ ने डिप्टी मेयर नीरज जैन का बुके भेंटकर, माला पहनाकर व शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। संचालन क्लब के उपाध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत ने किया। इस अभिनव कार्यक्रम में न केवल नगर निगम पर सत्तारूढ़ भाजपा बल्कि विपक्षी कांग्रेस के भी कई पार्षद, नगर के कई प्रबुद्धजन, बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य माैजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ