Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर अजयनगर में शुक्रवार को

डॉ. जयप्रकाश केवलानी एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अरूण राजपुरोहित देंगे सेवाऐं    


अजमेर (AJMER MUSKAN)
। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के  तत्वाधान में शुक्रवार 05 फरवरी को अजयनगर स्थित झूलेलाल काॅलोनी में सुबह 10.00 बजे से निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर को आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक सागर पिंजलानी और नानक गजवानी ने बताया कि इस शिविर में उच्च रक्तचाप जांच, मधुमेह जांच, अस्थमा, थायराइड, एलर्जी, दमा आदि अन्य रोगो के विशेषज्ञ अपनी निःशुल्क सेवाऐ प्रदान करेंगे। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि एमबीबीएस एमडी डॉ. जय प्रकाश केवलानी और एमबीबीएस एम एस (आर्थेापैडिक) एफआईएएस मुम्बई डॉ.अरूण राजपुरोहित अपनी निःशुल्क सेवाऐ प्रदान करेंगे। महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि शिविर में सुबह 11 बजे अजयनगर स्थित श्री राम विश्व धाम के महंत स्वामी अर्जुनदास और अजयनगर वार्ड 26 की पार्षद रश्मि हिंगोरानी और पूज्य सिन्धी पंचायत के मदाधिकारियों द्वारा शिविर में निःशुल्क सेवाऐ प्रदान करने वाले डॉक्टरों का अभिनंदन किया जायेगा। शिविर में महेश पिंजलानी, नानक गजवानी, रमेश लालवानी, सागर पिंजलानी आदि द्वारा सेवाऐ प्रदान की जायेगी। कृपया अपनी पुरानी जांच रिपोर्ट साथ अवश्य लावें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ