Ticker

6/recent/ticker-posts

आबकारी विभाग : शराब की दुकानों की ई-नीलामी 23 से 27 तक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
आबकारी विभाग द्वारा अजमेर जिले के लिए मदिरा दुकानों की ई-निलामी आगामी 23 से 27 फरवरी तक की जाएगी।

जिला आबकारी अधिकारी विशाल दवे ने बताया कि बन्दोबस्त वर्ष 2021-22 के लिए मदिरा दुकानों की ई-निलामी की जाएगी। इसके लिए 23 से 27 फरवरी की तिथी निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक निलामी में भाग ले सकते हैं। ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 फरवरी से आरम्भ की जा चुकी है। रजिस्ट्रेशन एवं निलामी बोली के लिए आवेदन किसी भी ई मित्र, सायबर कैफे अथवा स्वंय के कम्प्यूटर से किए जा सकते हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 फरवरी को 100, 24 फरवरी को 96, 25 फरवरी को 90, 26 फरवरी को 95 तथा 27 फरवरी को 91 दुकानों की निलामी होगी।

उन्होंने बताया कि निलामी में भाग लेने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्वंय के खाते का कैन्सिल चैक, वोटर आईडी एवं ड्राईविंग लाईसेन्स दस्तावेज के रूप में सलंग्न करने होंगे। आवेदक को अपने मोबाईल नम्बर एवं ईमेल एड्रेस भी देने होंगे। निलामी के लिए आवेदन राशि एवं अमानत राशि निर्धारित की गई है। यह राशि बोली की दिनांक से एक दिन पूर्व तक एमएमटीसी के खाते में जमा होनी चाहिए। भुगतान नेट बैंकिंग, आरटीजीएस, एनईएफटी, यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा एमएसटीसी की साईट से जनरेट चालान द्वारा जमा करवाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ