Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उर्स 2021 : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ओर से दरगाह में चादर पेश

अजमेर उर्स 2021

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्रीगण ने चादर पेश कर अकीदत के फूल चढ़ाए

देश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी

अजमेर उर्स 2021

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज महान सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से चादर पेश की। मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब के 809 वें सालाना उर्स में अकीदत के फूल चढ़ा कर देश व प्रदेश में खुशहाली व अमन, चैन की दुआ मांगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज दोपहर अजमेर पहुंचे। उन्होंने ख्वाजा साहब की दरगाह पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से चादर चढ़ाई। उन्होंने देश व प्रदेश में अमन, चैन व खुशहाली के लिए दुआ मांगी। उनके साथ प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद, अल्प संख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, अश्क अली टांक, नसीम अख्तर इंसाफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

गांधी का संदेश

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश पढ़कर सुनाया। गांधी ने अपने संदेश में कहा क

मैं इंतेहाई अदब व एहतराम के साथ आलमी शोहरतयाफ्ता, सूफी बुजुर्ग ख्वाजा गरीब नवाज, सुल्तान-ए-हिंद हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती के 809 वें सालाना उर्स के मौके पर अपनी और कांग्रेस पार्टी की जानिब से चादर रवाना करते वक्त अपने आप को खुशकिस्मत तसव्वुर कर रही हूँ। यकीनन ये मेरे लिए बेहद फख्र की बात है कि हर साल मुझे ये मौका मिलता है और मेरी चादर हजारों अकीदतमंदों के दस्ते मुबारक से होते हुए दरगाह अजमेर शरीफ तक पहुंचती है और बहुत ही अदब एवं एहतराम के साथ यह चादर दरगाह पर पेश की जाती है।

यह अकीदत की चादर हमारी गंगा-जमुनी तहजीब, कौमी एकता, भाईचारा, प्यार व मोहब्बत, अदब और रवादारी की आईनादार है, एक शानदार रिवायत की निशानी है। यह रिवायत हमारे मुल्क हिन्दुस्तान का अजीम सरमाया है, जिसकी हिफाजत करना हम सबकी जिम्मेदारी है। अकीदत की इस चादर के साया में प्यार व मोहब्बत का ये सफर सदियों से जारी है और बुजुर्गों के सदके में, मुस्तकबिल में भी यूँही जारी रहेगा।

आज मुल्क इन्तेहाई मुश्किल हालात से गुजर रहा है। कोरोना की वबा ने आलम-ए-इंसानियत को मुश्किल तरीन वक्त से दो-चार किया है, साथ ही मुल्क में ऎसी ताकतों को कुव्वत मिली जिन्होंने इस मुल्क के ताने-बाने को मुतशिर ओर हमारी सदियों पुरानी कौमी एकता, भाईचारा, मोहब्बत और इंसानियत के पैगाम को कमजोर करने और नफरत फैलाने में कोई कसर नहीं छोडी।

आज इस मुल्क के आवाम से लेकर किसान तक अपने हुकुक के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, जम्हूरियत को कमजोर किया जा रहा है। आईन और अदलिया पर हमले हो रहे हैं। आइए हम सब मिलकर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर दुआ करें कि मुल्क में अमन व अनान, मोहब्बत, भाईचारा और सदियों पुरानी गंगा जमुनी तहजीब कायम रहे और अवाम मुखलिफ ताकतों की साजिशें नाकामयाब हो, जिस तरह हम सब के हाथ दुआ के लिए उठे है मुझे यकीन है कि ख्वाजा के दरबार में हमारी दुआएं जरूर कबूल होंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ