Ticker

6/recent/ticker-posts

बाबा रामापीर माघ मेला जोधपुर : समाज के वरिष्ठजनों व पत्रकारों का हुआ सम्मान

बाबा रामापीर माघ मेला जोधपुर

जोधपुर (AJMER MUSKAN) ।
संत शिरोमणि भाऊ रामचन्द्र मार्ग, सरदारपुरा 11वीं सी रोड स्थित बाबा रामापीर मन्दिर में सिंधी समाज की ओर से बाबा रामदेव माघ मेले का आयोजन जोर शोर से किया जा रहा है। इसी क्रम में तीन दिवसीय सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह आयोजन के तहत मंगलवार को सुबह एकादशी पर महाआरती की गई मन्दिर महंत भाऊ कन्हैयालाल के सानिध्य मे मंगलवार, 23 फरवरी को समारोह का शुभारंभ 11 बजे किया गया। महापौर उतर कुंती देवड़ा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रही इसी दौरान शहर विधायक मनीशा पंवार व पत्रकार सुरेश व्यास,  कांग्रेस प्रदेश पदाधिकारी विजय लक्ष्मी पंडित, पार्शद पूजा राठी, नेता गणपत चौहान, समाज सेवी हरीश भेरवानी, किशोर पारवानी भी मंच पर मौजूद रहे। सम्मान समारोह में समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया जिसमें पत्रकार सुरेश व्यास, सुरेश खेतानी, अशोक मुलचन्दानी, राजेश भेरवानी, के.डी. ईसरानी, हेमंत लालवानी, यशपाल तंवर, मनोज सेन व नारायण खटवाणी के अलावा कुश गहलोत, धनपत गुर्जर, दौलत सांखला का भी सम्मान किया गया। 
कार्यक्रम के बीच मंदिर महंत भाऊ कन्हैयालाल का जन्मदिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान दीपिका एण्ड पार्टी द्वारा नृत्य नाटिका पेशकर मनमोहक प्रस्तुति दी।  

समारोह में इन्द्रकुमार टहलियानी, राम देवानी, नरेन्द्र बुधवानी,रमेश खटवानी, रामचंद चांदवानी, किशन गंगवानी, गिरधारी पारदासानी, राजकुमार आसुदानी, मदन कुमार आईदासानी, चन्दु रामचंदानी, पवन राजवानी, राजु सम्भवानी, रमेश झामनानी, राजेश गंगवानी, ललित खटवाणी, योगेश रामनानी, पं.कमलेष, पिन्कु फुलवानी, पवन फुलवानी, सुनील राजवानी, रमेश रामनानी, किशन संगतानी, पुरशोतम दुलानी, नरेन्द्र रंगवानी, विशी आवतानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शाम को संत्संग एवं भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अजमेर के भगत घनश्याम ठारवानी, दीपक, अशोक घायल, कुशल ने बाबा रामापीर, देव झुलेलाल, भाऊ रामचन्द्र, संत कंवरराम, स्वामी टेऊँराम के जीवन चरित्र पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन अशोक मुलचन्दानी ने किया।
बुधवार को शाम 6 बजे भजन संध्या होगी। गुरुवार, 25 फरवरी को समारोह का समापन किया जायेगा।                                            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ