Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा समन्वयक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
नेहरू युवा केन्द्र में युवा समन्वयक के रूप में कार्य करने के लिए पात्र युवाओं से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है।

जिला युवा अधिकारी शरद त्रिपाठी ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रति 2 वर्ष के अंतराल पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में संलग्न करने के लिए युवा समन्वयक बनाए जाते है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा कोर का गठन किया जाता है। इसके अंतर्गत जिले की समस्त पंचायतों के स्तर पर एक-एक युवा एवं युवती को साक्षात्कार के पश्चात राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के रूप में कार्य करने का अवसर दिया जाता है।

उन्होंने बताया की सामाजिक कार्यों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। योजना के माध्यम से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ना केवल स्वयं के व्यक्तित्व को निखार सकेंगे बल्कि अपने गाँव और शहर को बेहतर बना सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिणक योग्यता 10वीं कक्षा पास हो। अभ्यर्थी की आयु एक अप्रेल 2021 को 18 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। युवा समन्वय के लिए नियमित छात्रों को पात्र नहीं माना गया है। सेवा करने के लिए चयनित युवाओं को दो वर्ष के लिए 5 हजार रूपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी नेहरू युवा केन्द्र के संगठन की वेबसाईट से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करके 20 फरवरी तक रीजनल कॉलेज चौराहे के पास कोटड़ा में प्लॉट नम्बर 17 स्थिति जिला युवा अधिकारी के कार्यालय में जमा कराना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ