Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : प्राचीन श्री बालाजी मंदिर पर बसंत उत्सव मनाया


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
क्लॉक टावर स्तिथ प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर पर बंसन्त उत्सव मनाया गया।  

सारथी संस्था अध्यक्ष मनीष गोयाल ने बताया की मंदिर महंत महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  प्राचीन श्री बालाजी कहार समाज मंदिर पर बंसन्त उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया।  

मंदिर के पुजारी योगेश गौतम ने बताया की भगवान्  के पौष माह आरम्भ होने पर शीत वस्त्रों को धारण करवाया जाता है जिन्हे बसंत ऋतू के आरम्भ पर हटा दिया जाता है। बसंत पंचमी पर मंदिर में श्री राम दरबार, ठाकुर जी, बालाजी जी, माता जी  तथा मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं को भगवा एवं पिले वस्त्र धारण करा कर पिले फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। 

साथ ही सांयकाल श्री बालाजी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया एवं मंदिर की महिला भक्त मंडली द्वारा भगवान् के भजन गाये गए। इस अवसर पर पंडित पलाश गौतम, ललित लोढ़ा, निखिल जैन, देवेंद्र गुप्ता, लक्षमण, सुरेश सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ