Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर उर्स 2021 : प्रशासन ने की शुकराना की चादर पेश

अजमेर उर्स 2021
अजमेर उर्स 2021

अजमेर (AJMER MUSKAN)।
प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 809वें सालाना उर्स के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बुधवार को संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान, पुलिस महानिरीक्षक एस. सेंगाथिर, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा एवं अधिकारियों ने शुकराना की चादर पेश की और गरीब नवाज का शुक्रिया अदा किया।

दरगाह परिसर में चादर पेश करने के पश्चात जिला प्रशासन के साथ दरगाह के पदाधिकारियों ने शानदार उर्स के सफल आयोजन के लिए ख्वाजा साहब का शुक्रिया अदा करते हुए एक दूसरे को बधाईयां दी। राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में उर्स शांति पूर्वक सम्पन्न होने पर सभी को बधाई दी।

विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने गरीब नवाज की चौखट पर हाजरी देकर उनके प्रति शुक्रिया अदा किया। खादिम मुकद्दस मोईनी ने जियारत करायी और संभागीय आयुक्त डॉ. वीना प्रधान, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा सहित समस्त अधिकारियों की दस्तारबंदी की। अंजुमन मोईनिया फखरिया चिश्तिया सैय्यद जादगान खुद्दामे ख्वाजा (अंजुमन कमेटी) ने भी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का उर्स के दौरान माकूल इंतजामात किए जाने पर शुक्रिया अदा किया।

राजस्थान बोर्ड ऑफ मुस्लिम वक्फ के अध्यक्ष खानू खान बुधवाली, दरगाह कमेटी के नाजिम अशफाक हुसैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चन्द्र शर्मा, उपखण्ड अधिकारी अवधेश मीणा, नगर निगम के आयुक्त खुशाल यादव, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत एवं सहायक नाजिम डॉ. मौहम्मद आदिल की अंजुमन कमेटी द्वारा दस्तारबंदी कर तबुर्रूक भेंट किए गए। इस मौके पर अंजुमन सैय्यद जागदान के अध्यक्ष मोईन हुसैन सरकार, सचिव वाहिद हुसैन अंगारा, सैय्यद तौफिक चिश्ती, सैय्यद मुसब्बिर चिश्ती, अंजुमन के सदस्य एवं खुद्दाम उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ