Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रशिक्षण आयोजित


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पीसीपीएनडीटी अधिनियम एवं इम्पेक्ट मोबाईल एप का प्रशिक्षण मंगलवार को स्वास्थ्य संकुल भवन, लोहागल रोड में आयोजित हुआ। इसमें जिले के समस्त समुचित प्राधिकारी एवं पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों के चिकित्सक शामिल हुए।

जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार सोनी द्वारा पीसीपीएनडीटी अधिनियम एवं इम्पेक्ट मोबाईल एप के बारे में बताया गया। पंजीकृत केन्द्रों पर अधिनियम के अनुसार अपनाए जाने वाले नियम व रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। जिले में पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों का सघन आकस्मिक निरीक्षण किया जाएगा।

संयुक्त निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऎं जोन-अजमेर डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मोबाईल एप के माध्यम से समुचित प्राधिकारी सोनोग्राफी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान ही निरीक्षण रिपोर्ट ऑनलाईन कर सकते है। पीसीपीएनडीटी नियमों की कडाई से पालना की जाए। बेटी बचाने में अपना सहयोग प्रदान कर बालिका लिंगानुपात को सुधारने का प्रयास किया जाए। गर्भवती महिला या उसके परिजन द्वारा लिंग जांच के लिए कहे जाने पर इम्पेक्ट सॉफ्टवेयर में फॉर्म एफ ऑनलाईन करते समय रेड अलर्ट का बटन आवश्यक रूप से दबाया जाए। डॉ. सिंह द्वारा बेटी बचाने एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश भी दिया गया।

जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ओमप्रकाश टेपण ने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं सोनोग्राफी से संबंधित सूचनाओं को इम्पेक्ट सॉफ्टवेयर पर सुगमता से अपलोड करने की दिशा में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इससे मोबाईल इम्पेक्ट एप के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रत्येक उपखण्ड समुचित प्राधिकारी अपने रजिस्टर्ड मोबाईल के माध्यम से अपने क्षेत्राधीन पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्रों की मॉनिटरिंग एवं डाटा एनालिसिस कर सकता है। निरीक्षणकर्ता द्वारा रियल टाईम निरीक्षण प्रपत्र को इम्पेक्ट मोबाईल एप पर अपलोड करना होगा। वहीं पंजीकृत केन्द्र मोबाईल एप के माध्यम से फॉर्म एफ तथा डे एण्ड समरी रिपोर्ट अपलोड कर सकेंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पतसिंह जोधा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिन्दे स्वाति, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामस्वरूप किराड़िया, रवि विलियम, डॉ. मनीष कुमार जोशी, राजकुमार मण्डरावलिया, पंजीकृत सोनोग्राफी केन्द्र के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ