Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : नव निर्वाचित उपमहापौर नीरज जैन व पार्षद रूबी जैन का किया सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
दिगंबर जैन समाज की शीर्षस्थ व सर्वोच्च संस्था महासभा द्वारा उपमहापौर नीरज जैन एवं पार्षद रूबी जैन का भव्य सम्मान छतरी मंदिर परिसर में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलचरण सुधा गोधा, उपमहापौर नीरज जैन, मुकेश जैन, प्रमोद सोनी आदि द्वारा किया गया। यह दिगंबर जैन समाज के लिए गौरव की बात है कि उच्च पद पर समाज का व्यक्ति पहुंचा। यह कार्यक्रम अपने तय समय पर पूरा हो गया। उपमहापौर का सम्मान प्रमोद सोनी, हेमन्त जैन, सुशील बाकलीवाल, कुमुद सोनी द्वारा किया गया। पार्षद रूबी जैन का सम्मान प्रतिभा सोनी एवं रूपश्री जैन द्वारा किया गया। प्रतिभा सोनी का सम्मान बीना कासलीवाल एवं चिंतामणि गोधा द्वारा किया गया। तत्पश्चात प्रमोद सोनी जो महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए हैं, उनका सम्मान भी विकास जैन, टीकमचंद पाटनी व प्रवीण गदिया (पिंकी) द्वारा किया गया व सुशील बाकलीवाल जो राजस्थान प्रांत में उपाध्यक्ष पर पदासीन किए गए हैं, उनका स्वागत मनोज जैन, हेमंत जैन, मिश्रीलाल गदिया द्वारा किया गया। समाज के उभरते सितारे मुकेश जैन एडवोकेट का सम्मान नीरज जैन व अशोक गोधा द्वारा किया गया व कुमुद सोनी जो केंद्रीय कार्यकारिणी में हैं, उनका सम्मान भी सुशील पाटनी व प्रवीण जैन द्वारा किया गया। अंत में प्रवीण जैन जो भाजपा की अजमेर शाखा के कोषाध्यक्ष चुने गए, सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में अजमेर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों जैसे प्रकाश जैन (रिटा० RAS), प्रकाश पाटनी, विनय सौगानी के सुपूर्द, दिनेश सेठी, पीयूष गोधा (कोर्ट मैनेजर), राजकुमार लुहाड़िया, अरिंजय जैन, मुनिसंघ से नरेंद्र गोधा, लोकेश ढिलवारी, महावीर कासलीवाल, राजेश बड़जात्या, अनिल बड़जात्या, ठाकुरमल, मनीष सेठी, संजय वर्धमान मोबाइल, प्रेम बड़जात्या, अजय सेठी, राजीव जैन, ज्ञानजी पाटनी, प्रभाचंद गदिया, कैलाश गंगवाल, महावीर जैन, शांति लालजी सोनी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे व महिलाओं में दीपिका गंगवाल, पुष्पा पाटनी, सुशीला बड़जात्या, निशा गदिया, रंजना जैन, प्रतिभा गदिया, सीमा पांड्या व बीना कासलीवाल भी कार्यक्रम की शोभा बढा रहीं थीं। तत्पश्चात सुशील पाटनी, कुमुद सोनी, नीरज जैन रूबी जैन ने अपने विचार रखे। नीरज जैन ने समाज की असली स्थिति को समाज के सामने रखा। 

उपमहापौर जैन ने समाज के गणमान्यों से राजनीतिक रूप से मजबूत बनने और कमजोर ना रहने को कहा व अल्पसंख्यक समाज के फायदे व नुकसान को विस्तृत रूप में बताया साथ ही यह आह्वान किया कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे।

सुशील पाटनी ने कहा कि समाज के गौरव नीरज का सम्मान करते हुए मैं गौरवांवित महसूस कर रहा हूं क्योंकि जैन मेरे शिष्य भी रहे है व अपने छात्र जीवन से ही अजमेर गवर्नमेंट कॉलेज के सचिव पद पर रहे तथा कोलेज शिक्षा के बाद भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहते हुए उच्च पद प्राप्त किया। अंत में पाटनी ने उपमहापौर नीरज जैन को बधाई प्रेषित की।

प्रमोद सोनी ने भी समाज के लोगों से एक जुट होकर राजनीति में सक्रिय कार्यकर्ताओं  को सहयोग करने व एकजुटता का आह्वान किया। अंत में सुशील बाकलीवाल ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया व पधारे हुए सभी स्वजनों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ